भोपाल। थाना मिसरोद पुलिस ने कार से अवैध शराब की तस्करी करते हुए चंदन जुगनी (32) और प्रताप अगीजा (38) को पकड़ा है। दोनों आरोपी कोलार रोड के रहने वाले हैं। शराब तस्करी के लिए आरोपी यूपी नंबर की कार का इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 157440 रुपए की शराब की बरामद। थाना मिसरोद पुलिस को सूचना मिली थी कि मंडीदीप तरफ से एक सफेद रंग की सुजुकी ब्रेजा यूपी 32 एचटी 2786 भोपाल की तरफ आ रही है जिसमें अवैध शराब रखी है। पुलिस ने सूचना के आधार पर 11 मील के सामने रोड पर नाकाबंदी की तभी यूपी नंबर की सफेद कार मंडीदीप से आते हुए दिखाई दी जिसे स्टॉपर लगाकर रोका गया। गाड़ी में दो व्यक्ति बैठे थे चालक की बगल में बैठे व्यक्ति प्रताप के पैरों के नीचे एक पॉलिथीन में कार के पीछे की सीट एवं डिक्की में 12 पेटी शराब बरामद हुई है जिसमें 120 बोतल अंग्रेजी शराब एवं 96 बियर की केन है।पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।