जेंडर सेफ्टी वॉक एवं बाल संरक्षण समिति बैठक

भोपाल। अन्ना नगर बस्ती में निवसीड बचपन संस्था, गोविंदपुरा थाना ओर महिला एवं बाल विकास के सहयोग से जेंडर वॉक ओर बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बाल कल्याण पुलिस अधिकारी संजय शुक्ला, ऊर्जा डेस्क प्रभारी सोनिया पटेल, सेक्टर सुपरवाइजर वरुण लता मिश्रा, निवसीड-बचपन से निहारिका पंसोरिया,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,महिलाएं,किशोरी बालिका ओर समिति के सदस्य शामिल हुए। पुलिस अधिकारी और सदस्यों ने अन्ना नगर बस्ती के ऐसे स्थानों का भ्रमण किया जहां पर बच्चों और महिलाओं के खतरा है या असुरक्षित स्थान है। जैसे खुले स्थान, नशे की दुकान, सार्वजनिक स्थान आदि वह पर जाकर लोगों से बात की ओर वह स्थान असुरक्षित क्यों है इसके मुआयना किया । जिस पर महिलओं ने बताया कि यहां पर लोग बैठ कर नशे का सेवन करते हैं, लाइट न होने के कारण निकलना मुश्किल होता है, बालिकाओं के साथ छेड़खानी होती है, बच्चों को नशा आसानी से देना और मूलभूत सुविधाओं का अभाव है आदि। पुलिस ने समुदाय के लोगों से बात की ओर कहा जैसे ही उन्हें किसी भी घटना या अपराध होने का संदेह हो वह पुलिस को सूचित करें।पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी जहां पर महिलओं ओर लड़कियों को निकलने में परेशानी होती है एवं असामाजिक गक्तिविधियों का संचालन किया जाता है साथ ही नगर रक्षा समिति के सदस्यों से बात करके उन्हें समुदाय में निगरानी रखने के लिए कहा। ओर शक्ति समिति ओर बाल संरक्षण समितियों को सक्रिय करने हेतु प्रशिक्षण की बात की। बाल संरक्षण समिति और शक्ति समिति सदस्यों के द्वारा बाल संरक्षण नियोजन पर बात की गई जिसमें जागरूकता कार्यक्रम, असुरक्षित स्थानों की निगरानी, समितियों की लगातार बैठके, मुश्किल में रहने वाले बच्चों और महिलाओं का चयन व उनकी मदद करना आदि किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *