भोपाल वासियों को मिलेगी एक और आरओबी की सौगात।मंत्री विश्वास सारंग ने किया प्रस्तावित निशातपुरा कोच फैक्टरी के समीप आरओबी निर्माण स्थल का निरीक्षण।भोपाल प्लेटफार्म 1 द्वारका नगर से छोला तक पहुंचेगा आरओबी।देश के लिये इंजीनियरिंग का अनूठा उदाहरण बनेगा निशातपुरा आरओबी। 6 रेलवे ट्रैक को पार करने वाला देश का पहला आरओबी होगा।90 करोड़ की लागत से रेलवे करेगा आरओबी का निर्माण।लगभग 18 माह में बनकर होगा तैयार। 610 मीटर का होगा आरओबी।भोपाल स्टेशन प्लेटफार्म 1 द्वारिका नगर से खेड़ापति हनुमान मंदिर छोला तक पहुंचेगा। भोपाल स्टेशन समेत करोंद, विदिशा और नये भोपाल की कनेक्टिविटी सुधरेगी। गाड़ियों का 15 किमी का चक्कर बचेगा। लगभग 15 लाख लोगों को मिलेगा फायदा। निरीक्षण के दौरान रेलवे, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी रहे मौजूद।