सुनसान रास्तों पर लूट करने वाले लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में

भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा 

सुनसान रास्ते पर चलते लोगों से मारपीट करके करते थे लूटपाट। दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी की तलाश जारी। वारदात के चंद घंटों के अंदर पुलिस ने पकड़ा लुटेरों को।

थाना बागसेवनिया क्षेत्र में कल शाम दोनों लूट की वारदात की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस आयुक्त मकरंद देउसकर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर एवं पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्रद्धा तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 राजेश सिंह भदोरिया, सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद अमित कुमार मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी बागसेवनिया संजीव कुमार चौकसे के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी टीम ने दोनों अलग-अलग वारदातों का खुलासा किया।

बागसेवनिया थाने में फरियादी संतोष लोधी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मैं आज शाम करीबन 4:00 बजे 7 नंबर हबीबगंज से काम करके नाका हबीबगंज रेलवे पटरी पार कर के पैदल अपने घर बागसेवनिया जा रहा था, तभी पुराने रेलवे फाटक के पास झाड़ियों के किनारे तीन लड़के मिले जिन्होंने मेरा रास्ता रोका और मुझसे बोला कि पैसे निकालो तो मैंने कहा पैसे नहीं है मेरे पास, तो एक लड़के ने पीछे से पकड़ लिया और दूसरे लड़के ने मेरे साथ मारपीट करी तथा दूसरे लड़के ने मेरे पेंट की दाहिनी जेब में रखा मेरा रियल मी मोबाइल फोन और दूसरी जेब से 500 रु छीन लिए।वहीं दूसरे मामले में फरियादी अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई के आज शाम करीबन 5:00 बजे मैं अपने घर साकेत नगर नाका हबीबगंज होते हुए बोर्ड ऑफिस जा रहा था, जैसे ही पुराने रेलवे फाटक पर रेलवे पटरी पार कर रहा था कि रेलवे पटरी के किनारे तीन लड़के मिले जिन्होंने मेरा रास्ता रोका और मुझसे बोला कि पैसे निकालो तो मैंने कहा पैसे नहीं है, फिर एक लंबे से लड़के ने मुझे थप्पड़ मारा और बाकी दो लड़कों ने मुझे पकड़ लिया और मेरे पेंट की पिछली जेब से 1000 रु छीन लिए और वहां से भाग गए। पुलिस ने फरियादी द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर घटनास्थल के पास लोगों से पूछताछ करके तथा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करके और मुखबिर के जरिए दो आरोपियों को पकड़ा।आरोपी तरुण बहादुरोंका और अभिषेक मालवीय को गिरफ्तार करके पूछताछ की गई जिसमे दोनों आरोपियों ने बताया कि हबीबगंज नाके पर रेलवे पटरी के किनारे कच्चे रास्ते से हम तीनों लोगों ने मिलकर दो व्यक्तियों से एक मोबाइल और 15 सो रुपए लूटे थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है और तीसरे फरार आरोपी की तलाश जारी है।

सराहनीय भूमिका -थाना प्रभारी संजीव कुमार चौकसे और उनकी टीम भागीरथ राय, सुरेंद्र यादव, अशोक सिंह तोमर, बद्रीलाल दांगी,राजा सिंह परिहार, सर्वेश सिंह और पनवेश कुमार की रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *