भोपाल थाना ऐशबाग में फरियादी मेहविश ने शिकायत दर्ज कराई थी की 14-15 जनवरी की दरमियानी रात को कोई अज्ञात चोर उसके मकान के दरवाजे की कुंडी और ताला तोड़कर मकान के अंदर घुसा और घर में रखा सोने व चांदी के जेवरात,चेक बुक और अन्य दस्तावेज चोरी करके ले गया। पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस आयुक्त भोपाल मकरंद देउसकर, एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर, पुलिस उपायुक्त zone-1 साईंकृष्णा थोटा तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रूतकीर्ति सोमवंशी और सहायक पुलिस आयुक्त जहांगीराबाद भोपाल अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा चोरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत थाना प्रभारी सी एस राठौर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चोरी गए सामान की बरामदगी एवं अज्ञात चोर को पकड़ने हेतु एक टीम गठित की गई थी। आज पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी के दो व्यक्ति बिस्मिल्लाह कॉलोनी के रास्ते में खड़े होकर सोने चांदी बेचने की बात कर रहे हैं,सूचना के आधार पर टीम रवाना की गई जिन्होंने दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को मुखबिर के बताए हुए स्थान पर जाकर पकड़ा, नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम साजिद खान पिता नफीस उर्फ जावेद खान 26 साल निवासी गोटे वाले बाबा के पास बाग दिलकुशा ऐशबाग और दूसरे ने असद खान पिता सलीम 46 साल निवासी बाग दिलकुशा का होना बताया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि साहिल खान पिता राजा मियां खान 26 साल सोनिया गांधी कॉलोनी ऐशबाग के साथ मिलकर हमने यह चोरी की थी।आरोपियों को हिरासत में लेकर चोरी किया हुआ सामान जप्त कर लिया गया है।
वहीं दूसरे मामले में थाना ऐशबाग पुलिस ने एमपी नगर के निगरानी शुदा शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से आधा दर्जन चोरी का सामान भी जप्त किया गया है ,जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपए है। 15 जनवरी को जावा शोरूम प्रभात चौराहा के संचालक सौरभ भदोरिया पिता निरपत सिंह भदोरिया ने रॉयल एनफील्ड शोरूम प्रभात चौराहा के कर्मचारी नितेश सिंह पिता वीरेंद्र सिंह के साथ शिकायत दर्ज कराई थी के किसी अज्ञात चोर द्वारा शोरूम का शटर का ताला तोड़कर चोरी की गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरों की तलाशी शुरू की गई पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति टेबलेट और मोबाइल फोन कम दामों में बेचने की फिराक में खड़ा है जिसे पुलिस टीम ने मौके पर जाकर घेराबंदी करके पकड़ा, नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मुकेश ठाकुर पिता लल्लू सिंह ठाकुर 40 साल निवासी ग्राम घंतोली थाना हरदोई जिला जालौन उत्तर प्रदेश बताया और हाल का पता मकान नंबर 38 शर्मा जी का मकान बैंक कॉलोनी जिंसी जहांगीराबाद भोपाल बताया। आरोपी को हिरासत में लेकर चोरी का माल जप्त कर लिया गया है, जिसमे जावा और रॉयल एनफील्ड शोरूम से चोरी किए गए दो एप्पल के टेबलेट, तीन मोबाइल फोन, रॉयल एनफील्ड कंपनी जैकेट कपड़े, एक म्यूजिक सिस्टम एक एक बाईनाक्यूलर और थाना तलैया से चोरी हुई होंडा एक्टिवा और थाना एमपी नगर के वरेण्यम हीरो शोरूम से कुछ नगदी अलग-अलग स्थान से बरामद किए गए है। गिरफ्तार आरोपी थाना एमपी नगर का निगरानी शुदा बदमाश है जिसके ऊपर भोपाल के अलग-अलग थानों में 50 से अधिक मामले दर्ज हैं।
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौड़ और उनकी टीम ओ पी रघुवंशी,अभिमन्यु सिंह राजावत,लाल बहादुर मिश्रा,राजीव रघुवंशी, संतोष मदरे,अजय शर्मा, राधेश्याम कझोरे,फिरोज खान,पवन कुमार ,लोकेंद्र सोलंकी ,सुनील राजपूत, राघवेंद्र मिश्रा और योगेंद्र सिंह की रही।