आरोपी के पास से चोरी की स्विफ्ट डिजायर की गई जप्त। आरोपी चोरी की डिजायर कार बेचने की फिराक में पकड़ा गया। आरोपी 2 वर्ष से जेल से फरार चल रहा है और हुलिया बदलकर फरारी काट रहा है।आरोपी भोला बनकर सस्ते दामों में जमीन प्लॉट खरीदवाने के नाम पर रकम ऐठता था।आरोपी लोगों से रकम लेता है और उसके बदले चेक देकर बाउंस करा कर धोखाधड़ी करता है।थाना अयोध्या नगर से धोखाधड़ी के अपराध में फरार चल रहा था आरोपी,आरोपी के चेक बाउंस के लगभग 6 केस न्यायालय में लंबित हैं आरोपी हुलिया बदलकर फरारी काट रहा था।भोपाल 16 जनवरी को अशोक गार्डन थाने में एक फरियादी दिनेश घोटे निवासी अशोका गार्डन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी डिजायर कार एमपी 04 टीबी 4542 घर के सामने से कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है। भोपाल शहर में वाहन चोरियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस उपायुक्त क्राइम अमित कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त शिवपाल सिंह कुशवाह के द्वारा बदमाशों को पकड़ने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत थाना अशोक गार्डन से चोरी हुई डिजायर कार की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई थी। क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति डिजायर कार सफेद कलर की सस्ते दामों के बेचने की फिराक में है।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी करके आरोपी को डिजायर कार एमपी 04 टीबी 4542 के साथ पकड़ा। नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम लक्ष्मण सिंह पिता स्व शेर सिंह उर्फ शंकर सिंह 32 साल निवासी ग्राम थान्नेर थाना करारिया जिला विदिशा और हाल का पता मकान नंबर A57 सौभाग्य नगर सुभाष कॉलोनी अशोक गार्डन बताया। डिजायर कार के बारे में पूछताछ की गई तो आरोपी ने उसे अशोक गार्डन से चोरी करना बताया और चोरी की गाड़ी से विदिशा के आसपास घूमना बताया। आरोपी लक्ष्मण पुरानी जेल भोपाल से 2021 में फरार हो गया था और पकड़े जाने के डर से हुलिया बदलकर रह रहा था। आरोपी को हिरासत में लेकर अन्य अपराधों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच अनूप उईके, कलीमुद्दीन, अनिल दुबे,आलोक शर्मा ,राजू विहारे, कृष्णकांत शर्मा, आशीष कुमार ,पुष्पेंद्र और अनुराधा बघेल की रही।