भोपाल थाना हनुमानगंज क्षेत्र में 70 साल की बुजुर्ग महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है। बुजुर्ग महिला सूरज भाई साहू पिता बृजलाल साहू निवासी मकान नंबर 10 छोला दशहरा मैदान में रहती है और अपने बेटे अजय साहू के साथ आकर थाना हनुमानगंज में शिकायत दर्ज कराई है कि वह जुमेरती में बीनू सेठ की दुकान पर सुपारी काटने का काम करती है आज सुबह 11:15 बजे करीब जब वह दुकान पहुंची तो दुकान का शटर बंद था, तो सूरज बाई वहीं सामने बैठ गई तभी दो दुबले पतले लड़के जिन्होंने पेंट शर्ट पहन रखी थी बुजुर्ग के पास आए और बोले कि हमारे पास रुमाल के अंदर चार लाख रुपए हैं,अगर आप अपने पहने हुए सोने का मंगलसूत्र, कान के टॉप्स और चांदी की पायल हमें दे दोगी तो यह चार लाख रुपए जो रुमाल में हैं हम आपको दे देंगे। बुजुर्ग औरत ठगो की बातों में आ गई और अपने सोने के मंगलसूत्र कान के टॉप्स और चांदी की पायल उतार कर उनको दे दी और उन लड़कों ने रुमाल में लिपटे हुए पैसे दिए और वहां से रफूचक्कर हो गए,जब महिला ने रुमाल खोलकर देखा तो उसमें कोई रुपए नहीं थे सिर्फ नोटों के आकार के कटे हुए कागज रखे हुए थे।दोनों लड़कों ने बुजुर्ग को अपनी बातों के झांसे में लेकर धोखाधड़ी कर के जेवर लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला की जांच शुरू कर दी है।