भोपाल। गौरवी सखी वन स्टॉप सेंटर एक्शन एड एसोसिएशन और बीएसएसएस कॉलेज के सहयोग से शनिवार को थाना गोविंदपुरा अंतर्गत अन्ना नगर बस्ती में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 15 सदस्यों की टीम ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें विशेष रूप से महिला हिंसा और नशा मुक्ति जैसे गंभीर विषयों पर जोर दिया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समुदाय के लोगों को इन समस्याओं के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया और उन्हें समाधान के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर एक्शन एड संस्था से गगनदीप सिंह थाना गोविंदपुरा से एएसआई सोनिया पटेल, आरक्षक संजय चौरे और आरक्षक हरिओम परमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके मार्गदर्शन में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने नाटक के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा और समाज में व्याप्त नशे की समस्या को गंभीरता से समझा। इस प्रकार के आयोजन से न केवल जागरूकता बढ़ती है बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में ठोस कदम भी उठाए जाते हैं। आयोजकों और प्रतिभागियों की इस पहल की सभी ने सराहना की।