बीएसएसएस कॉलेज के छात्रों ने पुलिस स्टेशनों की विजिट कर पुलिस के कार्यों को समझा

भोपाल। बीएसएसएस कॉलेज के छात्रों ने पुलिस स्टेशनों के कार्य और जनता की सुरक्षा में उनकी भूमिका को समझा। यह कार्य डॉ. विनीत कपूर IPS अधिकारी भोपाल के सहयोग से संभव हो पाया। इस दौरान छात्रों ने 4 पुलिस स्टेशनों – गोविंदपुरा, अवधपुरी, पिपलानी और अयोध्या नगर पुलिस स्टेशनों का दौरा किया जिसमें एएसआई सोनिया पटेल ने छात्रों को पुलिस स्टेशन के कार्यों की जानकारी दी। यात्रा के दौरान छात्रों ने महिला उर्जा डेस्क का निरीक्षण किया और महिला पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं पर बातचीत की। इससे पुलिस स्टेशनों में महिला कर्मचारियों के कामकाज और उनकी चुनौतियों को समझा। इस अफसर पर छात्रों ने बताया कि पुलिस स्टाफ का रवैया अत्यंत सहयोगपूर्ण और मार्गदर्शी रहा जिसने हमारी यात्रा को सफल बनाया। छात्रों ने बीएसएसएस कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर यशवी शर्मा, एएसआई सोनिया पटेल और पुलिस टीम का धन्यवाद किया। इस अनुभव से छात्रों को पुलिस कार्य प्रणाली की गहन समझ प्राप्त हुई जो भविष्य में उनके लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *