भोपाल। थाना क्राइम ब्रांच ने देवेंद्र मीणा उर्फ दिव्यांश (20) निवासी बैरागढ़ को अवैध शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा है। आरोपी सीएनजी सवारी ऑटो से करता था शराब की तस्करी। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि मैदा मिल रोड मध्य क्षेत्र बिल्डिंग के सामने भोलेनाथ मंदिर के पास एमपी नगर पर एक व्यक्ति सीएनजी ऑटो एमपी 04 आर.बी 5824 में तीन बैग के अंदर शराब लेकर खड़ा है जो किसी को बेचने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। ऑटो की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें अवैध शराब से भरे तीन बैग मिले। पुलिस ने आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर 55,660 की 34 लीटर अवैध शराब बरामद की है।