मृतक आरोपी की पत्नी से फोन पर करता था बात
भोपाल। थाना बिलखिरिया पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर रामबाबू कुशवाहा (33) निवासी ग्राम उमरिया को गिरफ्तार किया है।आरोपी ने पत्नी से मोबाइल पर बात करने को लेकर मृतक को शराब पिलाकर छुरी से गला काटकर हत्या कर फरार हो गया था। थाना बिलखिरिया पुलिस को 26 अगस्त को सूचना मिली थी कि आरटीओ ट्रांसपोर्ट नगर सर्विस रोड पर झाड़ियां के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां मृतक की पहचान छोटू उर्फ सुप्यार शिल्पी के रूप में हुई। वरिष्ठ अधिकारियों, एस.डी.ओ.पी प्रिया सिंधी एवं थाना प्रभारी बिलखिरिया बीरेन्द्र सेन द्वारा आरोपी के घरपकड़ के लिए टीम गठित की गई जिसने घटना स्थल के आसपास पर लगे सीसीटीवी फुटेज, मृतक की कॉल डिटेल व तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी रामबाबू कुशवाहा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसने बताया कि मृतक छोटू उसकी पत्नी से मोबाइल पर बात करता था जिसे दो-तीन बार समझाया था फिर भी वह नहीं मान रहा था और उसे शक थके वह उसकी पत्नी के साथ कोई घटना घटित कर देगा इसी कारण आरोपी 24 अगस्त को छोटू को ट्रांसपोर्ट नगर ले गया जहां शराब पिलाकर छुरी से गला काटकर हत्या कर दी और उसका मोबाइल निकाल कर रायसेन बाईपास बोर्ड के पास फेंक दिया था।