भोपाल थाना हनुमानगंज में 2 दिन पहले एक फरियादी जिनेंद्र जैन पिता प्रमोद कुमार जैन निवासी पटेल नगर मंडीदीप ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका मेडिकल स्टोर वर्धमान सिटी प्लाजा मैं है किसी अज्ञात चोर द्वारा शटर का ताला तोड़कर नकदी रुपए चोरी किए गए हैं। पुलिस द्वारा घटनास्थल एवं घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदेही मुबारक अली उर्फ पप्पू पिता दोश मोहम्मद 48 साल निवासी बुधवारा को पकड़ा गया। संदेही से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया और दुकान से चोरी की गई नकदी रकम 5100 रुपए और घटना में इस्तेमाल किया औजार बरामद किया गया। आरोपी मुबारक अली उर्फ पप्पू मुलताया कुशीनगर का रहने वाला है एवं भोपाल के फुटपाथ में रहने के बहाने सुनसान स्थानों पर ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।आरोपी को हिरासत में लेकर अन्य वारदातों की पूछताछ की जा रही है। थाना हनुमानगंज पुलिस ने वारदात के 48 घंटे के अंदर किया वारदात का खुलासा जिसकी सराहना वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई है।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर और उनकी टीम पवन सेन, दिनेश त्रिपाठी, प्रवीण ठाकुर,आकाश श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।