भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा
पिपलानी पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मिलकर अंधे कत्ल का किया खुलासा कुछ दिन पहले घर में काम करने आई महिला और उसकी नाबालिक बेटी ने दिया था घटना को अंजाम, मृतक के पैर बांधकर उतारा था मौत के घाट, घटना में घर में रखें फूलदान, संशी,डंडा और मिर्च पाउडर का किया था इस्तेमाल।पुलिस को गुमराह के लिए मां बेटी ने सबूत मिटाए और शहर छोड़ कर भागे। एम पी ई बी से रिटायर कर्मचारी की 5 दिन पहले की थी हत्या। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने करीबन 100 सीसीटीवी फुटेज और दर्जनों लोगों से की पूछताछ।आरोपी महिला का मृतक से पैसों की बात लेकर हुआ था विवाद।
भोपाल थाना पिपलानी क्षेत्र में 10 जनवरी की रात को हुए मर्डर को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त मकरंद देउसकर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर, पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्रद्धा तिवारी, डीसीपी क्राइम अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 राजेश सिंह भदोरिया, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान ,सहायक पुलिस आयुक्त गोविंदपुरा आदित्य तिवारी, सहायक पुलिस आयुक्त एमपी नगर अक्षय चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम ब्रांच शिवपाल सिंह कुशवाहा के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। घटना वाले दिन 10 जनवरी की रात को करीब 10:00 बजे मृतक दिलीप मोहाडकर की बेटी दीप्ति ने अपने पिता को फोन लगाया लेकिन पिता द्वारा फोन ना उठाने पर दीप्ति ने पड़ोसी को फोन किया जिन्होंने घर जाकर देखा तो दिलीप का घर का मुख्य द्वार खुला हुआ है और तेज आवाज में टीवी चल रही है। अंदर जाकर देखा तो दिलीप का शव घर के हॉल में खून से लथपथ पड़ा हुआ था।आस पड़ोस वालों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची मौके पर दिलीप के भाई सतीश चंद्र ने बताया कि भाई साहब की सुबह फ्लाइट थी जो कि अपने बेटे भूषण के पास बेंगलुरु जाने वाले थे। पुलिस टीम द्वारा जांच में पाया गया की मृतक के सर पर गहरा घाव है जहां से काफी खून बहा है और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटों के निशान थे। घटनास्थल पर कुछ कांच के टुकड़े एक हाथ घड़ी के टूटे हुए टुकड़े एक बेलन जिसमें खून लगा हुआ है मौके पर मिला। जांच में पाया गया कि घर के कमरों की अलमारियों में से भी सामान चोरी हुआ है।मामला थाना पिपलानी में दर्ज किया गया आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी एवं क्राइम ब्रांच भोपाल की संयुक्त टीम गठित की गई। गठित टीम ने लगभग दर्जनों लोगों से पूछताछ करी और घर में आने जाने वाली महिलाओं से पूछताछ की गई पूछताछ में पता चला दो नकाबपोश महिला घटनास्थल के आसपास देखी गई। पुलिस को पता चला कि उसमें से एक काम करने वाली बाई है जो कि घटना के दूसरे दिन भोपाल शहर छोड़कर अचानक बाहर चली गई है। घर में काम करने वाली महिला एवं उसकी बेटी का हुलिया घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी से मिलता जुलता था ।पुलिस ने दोनों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की जिसमें पता चला कि आरोपी पूजा नायर अपने परिवार के साथ अयोध्यान नगर में रहती है। उसकी दो बेटी है। पूजा नायर मृतक दिलीप मोहड़कर के बेटी की शादी के कार्यक्रम में दिसंबर में हलवाई के साथ खाना बनाने आई थी। जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई। घटना वाले दिन महिला अपनी बड़ी बेटी के साथ दिलीप मोहड़कर के घर गई थी।घटना वाले दिन पैसों को लेकर मृतक दिलीप से महिला का विवाद हुआ था उसके बाद महिला और उसकी बेटी ने उसकी हत्या कर दी और घर से सामान चोरी करना भी स्वीकारा।