3 करोड़ 97 हज़ार की लागत से नरेला विधानसभा के वार्ड 69 में होंगे विकास कार्य
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने किया वार्ड 69 में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन
भोपाल (सुखदेव सिंह अरोड़ा)
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 69 में लगभग 3 करोड़ 97 हज़ार के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने वार्ड 69 में लगभग 84 लाख 64 हजार की लागत से विभिन्न क्षेत्रों में डामरीकरण और लगभग 86 लाख 14 हजार की लागत से सीमेंट कांक्रीट कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मंत्री सारंग ने करोड़ों की लागत से कई अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया।इस अवसर पर मंत्री सारंग ने नरेला विधानसभा में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि नरेला विधानसभा में विकास कार्य सदैव हमारी प्राथमिकता है। नरेला विधानसभा में हर घर नर्मदा जल, सड़क, नाली, बिजली, अस्पताल, कॉलेज सहित समस्त क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2008 में नरेला विधानसभा में पेयजल का संकट था, पेयजल के लिये पानी के टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता था। वहीं अब क्षेत्र के हर घर में नर्मदा जल पहुंच रहा है। मंत्री सारंग ने कहा कि क्षेत्र में 7-7 फ्लाईओवर की सौगात से नागरिकों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिली है। विकास और जनकल्याण का यह क्रम अनवरत जारी रहेगा।
नरेला विधानसभा के वार्ड 69 में 3 करोड़ 97 हज़ार की लागत से सीसी सड़क निर्माण सहित होंगे विभिन्न विकास कार्य
मंत्री सारंग ने जोन क्रमांक 09 वार्ड 69 में लगभग 86 लाख 14 हजार की लागत से विभिन्न क्षेत्रों में 1100 मीटर लंबाई के डामरीकरण कार्य, लगभग 84 लाख 64 हजार की लागत से विभिन्न क्षेत्रों में 1000 मीटर लंबाई के सीमेंट कंक्रीट कार्य, वार्ड 69 सुलभ के पास से सब्जी मंडी तक 9 लाख 88 हजार लागत की सीसी सड़क, अशोक विहार सुलभ काम्पलेक्स के समीप लगभग 5 लाख 43 हजार की लागत से सीसी सड़क, सुलभ काम्पलेक्स से प्रभात चौक के पीछे 21 लाख 88 हजार की लागत से रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य, प्रभात चौक के निकट सुलभ शौचालय से गैस एजेंसी तक 8 लाख 34 हजार की लागत से फुटपाथ एवं रेलिंग कार्य, सुलभ शौचालय से भारत गैस एजेंसी से प्रभात पेट्रोल पंप तक 51 लाख 42 हजार की लागत से मेन नाला रिटेनिंग वॉल का कार्य, अशोका गार्डन बी सेक्टर में 2 लाख 99 हजार की लागत से नाली निर्माण कार्य, वार्ड 69 में विभिन्न क्षेत्रों में 7 लाख 96 हजार की लागत से 150 मीटर लंबाई के सीमेंट कांक्रीट निर्माण कार्य, जोन क्रमांक 09 वार्ड 69 अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में 3 लाख 49 हजार की लागत से 90 मीटर सीसी निर्माण कार्य, वार्ड 69 अंतर्गत लगभग 8 लाख 76 हजार की लागत से विभिन्न स्थानों पर सड़क, फुटपाथ, शेड व प्लेटफार्म आदि के लिये निर्माण कार्य के साथ ही 9 लाख 99 हजार की लागत से अन्य विकास कार्यों का भी भूमिपूजन किया।
क्षेत्रवासियों ने मंत्री सारंग पर पुष्पवर्षा कर जताया आभार
नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 69 में भूमिपूजन के दौरान मंत्री सारंग के नेतृत्व में प्रभात चौराहा से नर्मदा परिक्रमा पार्क तक विकास यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान जगह-जगह स्वागत मंच लगाये गए थे। यहां क्षेत्रवासियों ने आतिशबाजी एवं पुष्पवर्षा के साथ अभूतपूर्व स्वागत कर मंत्री सारंग का करोड़ों की लागत से विभिन्न विकास कार्यों की सौगात के लिये आभार व्यक्त किया। इस पर मंत्री सारंग ने जनसमूह की ओर हाथ हिलाकर कर उनका अभिवादन स्वीकार किया।कार्यक्रम में भोपाल महापौर मालती राय, स्थानीय पार्षद सहित गणमान्य जन व बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित रहे।