भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा
थाना गांधीनगर पुलिस ने दो सटोरियों को अवैध रूप से क्रिकेट मैच का सट्टा खिलाते हुए पकड़ा।आरोपियों के पास से करीबन तीन लाख का सामान भी किया गया जप्त।थाना गांधीनगर पुलिस को कल मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि मेपल ट्री में किराए का मकान लेकर कुछ लोग अवैध रूप से क्रिकेट मैच का सट्टा खिला रहे हैं। सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम गठित की गई ।टीम मौके पर पहुंची जहां दो व्यक्ति क्रिकेट मैच का सट्टा लगा रहे थे आरोपियों को मौके पर सट्टा खिलाते हुए एवं हिसाब लिखते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पवन कुमार चंदानी पिता स्व. रमेश कुमार चंदानी 42 साल निवासी पंचवटी कॉलोनी दूसरे आरोपी ने अपना नाम प्रकाश खैराजानी पिता मूलचंद खैराजानी 45 साल निवासी पंचवटी बताया और उनका तीसरा साथी साहिल निवासी सिंधी कॉलोनी फरार है। आरोपियों ने अवैध रूप से सट्टा खिलाना एवं अपने साथी साहिल द्वारा मकान किराए पर लेना एवं जुए का सामान दिलवाना बताया। आरोपियों के कब्जे से दो एलईडी, एक लैपटॉप, पाच मोबाइल फोन ,केलकुलेटर और पांच हजार की नगदी एवं तीन रजिस्टर जिसमें लाखों का हिसाब किताब पाया गया जप्त करके आरोपियों को हिरासत में लिया गया। तीसरे फरार आरोपी की तलाश जारी है।
सराहनीय भूमिका-थाना प्रभारी अरुण कुमार और उनकी टीम में विश्वनाथ, राम भरत सुमन, अशोक देशवाली, कप्तान सिंह, युवराज ,मुन्ना लाल की रहीं।