द इंटरनेशनल लायंस क्लब विदिशा

द इंटरनेशनल लायंस क्लब विदिशा द्वारा वर्षा ऋतु काल के शुभ अवसर पर न्यू कलेक्ट्रेट परिसर में उसको हरा भरा बनाने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया

लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि क्लब लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। विगत कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण कार्यक्रम जारी है और उनका संरक्षण भी जारी है। पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपण एवं स्वच्छता समिति अध्यक्ष एवं पूर्व जॉन चेयरपर्सन लायन योगेंद्र सिंह राणा, उपाध्यक्ष लायन कपिल शर्मा, सदस्य लायन पी एस रायकवार, सदस्य लायन मीनल राणा, सदस्य लायन संजय अहिरवार ने समिति के सभी पदाधिकारीयों के साथ मिलकर इसी क्रम में पिछले वर्ष 3 हजार 500 पौधों का रोपण स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल के परिसर में किया था। वहां पर उनका संरक्षण भी निरंतर जारी है। जिसमें से कई पौधे वृक्ष बन चुके हैं। पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण के इस अनुकूल मौसम के शुभ अवसर पर लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लायन अरुण कुमार सोनी ने नीम का पौधा रोपित किया। एक्टिविटीज चेयर पर्सन एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस ने गुलमोहर का पौधा लगाया। क्लब सचिव लायन अभय राज पचौरी ने आम का पौधा लगाया। कोषाध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा ने बेल पत्ती का पौधा लगाया। क्लब पब्लिक रिलेशन ऑफिसर लायन सत्येंद्र धाकड़ ने जामुन, टेल ट्विस्टर लायन सचिन सोनी ने आम, नए लायन साथी के सी प्रजापति क्षेत्रीय मैनेजर रेलवे ने नीम, राम सिंह रघुवंशी, मोहन सिंह कुशवाहा, राजेंद्र कुमार शर्मा आदि लोगों ने विभिन्न प्रकार के पौधों को रोपित किया। कार्यक्रम में आमंत्रित समाजसेवी उदय सिंह हजारी भाई का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सचिव लायन अभय राज पचौरी एवं आभार व्यक्त लायन सत्येंद्र धाकड़ ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *