ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार का धन्यवाद कर तिथि बढ़ाने का किया आग्रह
पैसेंजर ट्रेन शटल को पुनः प्रारंभ करने की सांसद ने की मांग
मैं नर्मदा माटी से आता हूं जहां अधिक मात्रा में होता है मूंग का उत्पादन : सांसद दर्शन सिंह चौधरी
संसद भवन नई दिल्ली में 18वीं लोकसभा के द्वितीय संसद सत्र में बुधवार को होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने समर्थन मूल्य मूंग उपार्जन की तिथि बढ़ाने एवं कोरोना काल में बंद हुई पैसेंजर ट्रेन शटल को पुनः प्रारंभ करने की मांग की। मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी चल रही है जो 31 जुलाई तक चलेगी 22 तारीख तक किसानों ने अपने अपनी उपज बेचने स्लॉट बुक कर लिए लेकिन क्षेत्र में अधिक मात्रा में मूंग का उत्पादन होने के कारण कई किसान अभी भी स्लॉट बुक से वंचित रह गए। किसानों की कोई भी समस्या हो ग्राम स्तर तक सीधा संवाद होने के कारण होशंगाबाद लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी के संज्ञान में रहती हैं। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं होशंगाबाद सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने मप्र के किसानों की आवाज उठाते हुए सांसद ने मूँग – खरीदी की तारीख को आगे बढ़ाने का माननीय अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से सरकार से आग्रह किया।
सांसद चौधरी ने कहां कि मैं नर्मदा माटी से आता हूं होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र में मूंग का उत्पादन अधिक मात्रा में होता है। मैं केंद्र और राज्य सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। जिन्होंने ग्रीष्मकालीन मूंग का उपार्जन कर किसानों को बड़ा लाभ देने का कार्य किया है। देश में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी अगर कहीं होती है तो वह मध्य प्रदेश में हो रही है। क्योंकि उपार्जन के लिए खरीदी की तिथि कम है। और उत्पादन अधिक हुआ है किसानों ने बहुत अधिक मेहनत की है। जिसके कारण उत्पादन बढ़ा है । बाजार में जिसका मूल्य कम है जबकि सरकार द्वारा किसान को समर्थन मूल्य 8558 मिल रहा है। जिससे किसान उत्साहित है मूंग खरीदी की तिथि पोर्टल खोलकर उसकी डेट बढ़ाई जाए जिससे किसानों को रियायत मिल सके जिससे मेरे संपूर्ण नरसिंहपुर रायसेन होशंगाबाद सहित पूरे मध्यप्रदेश के 32 जिलों में मूंग की खरीदी सुचारू ढंग से की जा सके और किसानों की संपूर्ण उपज की तुलाई हो सके। दिनांक 21.07.2024 को ई-उपार्जन पोर्टल पर दर्शित रिपोर्ट अनुसार मूंग का 2,25,421 मेट्रिक टन उपार्जन हो चुका है, भारत सरकार द्वारा मूंग उपार्जन लक्ष्य सीमा 3,30,763 मेट्रिक टन निर्धारित की गई है। भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) ने मूंग उपार्जन की सीमा पूरी होने के बाद प्रदेश सरकार ने मूंग खरीद जारी रखने की घोषणा की है। इस संबंध में मध्य प्रदेश कृषि विभाग ने मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ को मूंग की खरीद जारी रखने को कहा है।