भोपाल। एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत गुरुवार को जिला भोपाल देहात में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, समस्त थानों, पुलिस चौकी एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में सामूहिक वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें प्राथमिकता के आधार पर बरगद, पीपल, निम, आवंला , महुआ, जामुन, सागौन, आम के लगभग 850 फलदार एवं छायादार पौधे रोपे गए। पौधारोपण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक भोपाल देहात प्रमोद कुमार सिन्हा परिवार सहित कार्यालय पुलिस अधीक्षक भोपाल देहात में उपस्थित होकर पौधारोपण किया इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ नीरज चौरसिया उप पुलिस अधीक्षक डॉ अभिनंदना शर्मा , रक्षित निरीक्षक श्याम किशोर झरवडे एवं सभी अधिकारी कर्मचारी व परिवारजन उपस्थित रहे। पौधारोपण कार्यक्रम की फोटो वायु दूत अंकुर एप में अपलोड की गई साथ ही रोपित पौधों को वृक्ष बनने तक पोषण सुरक्षा की जिम्मेदारी ली गई ।