एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के समर्थन और मार्गदर्शन में बाल रोग विभाग द्वारा 10 जुलाई, 2024 को एक व्याख्यान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पीड्रियाट्रिक न्यूरोलाजिस्ट डॉ. रचना दुबे, एम्स नई दिल्ली और डॉ. पंकज पाल, पी.जी.आई.एम.ई.आर., चंडीगढ़ शामिल थे।
व्याख्यान का उद्देश्य रेजीडेन्ट्स के ज्ञान को समृद्ध करना, शिक्षा को बढ़ावा देना और मूल्यवान अनुभवों को साझा करना था। डॉ. रचना दुबे ने “एप्रोच टू मूवमेंट डिसआर्डर पर व्याख्यान दिया, जिसमें अधिक व्यावहारिक समझ के लिए वीडियो भी दिखाए गए। डॉ. पंकज पाल ने एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम के हालिया अपडेट और दृष्टिकोण पर चर्चा की।
इस कार्यक्रम का संचालन बाल रोग विभाग में प्रोफेसर और प्रमुख, डॉ. शिखा मलिक और न्यूरोलॉजी की एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. प्रियंका वी कश्यप ने किया।