मोटरसाइकिल पर बोरी में गांजा भरकर ले जा रहे थे तस्कर,पुलिस ने चेकिंग के दौरान धरदबोचा

भोपाल। थाना रातीबड़ पुलिस ने राजेंद्र जांगड़े (22) और राजू गुर्जर (30) नाम के दो तस्कर को गांजा तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी प्लास्टिक की बोरी में गांजा भरकर मोटरसाइकिल में रखकर ले जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ थाना बिलकिसगंज सीहोर में पूर्व में कई अपराध है दर्जआरोपियों के विरुद्ध थाना बिलकिसगंज से पूर्व में जिला बदर की कार्रवाई भी हो चुकी है। थाना रातीबड़ पुलिस द्वारा सरवर जोड़ के पास मरण मार्केट मैन रोड रातीबड़ पर वाहन चेकिंग की कार्रवाई की जा रही थी चेकिंग के दौरान एक बजाज कंपनी की नीले कलर की मोटरसाइकिल आते हुए दिखी जिस पर दो व्यक्ति सवार थे पीछे बैठा व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी पकड़ा हुआ था। चालक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस को प्लास्टिक की बोरी की तलाशी लेने करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत का 5 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपियों ने गांजा तस्करी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज करके कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *