भोपाल। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने आज कमिश्नर कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भोपाल जिले से गुम हुए 300 मोबाइल फोन उनके मालिकों को वापस लौटाये है। इस मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पंकज श्रीवास्तव अति. पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय),डीसीपी क्राइम अखिल पटेल, एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान, साइबर टीम के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। सायबर क्राइम भोपाल की लाॅस्ट सेल फोन यूनिट को 300 गुम हुए मोबाइल तलाश कर बरामद करने में सफलता मिली की है। जिनकी अनुमानित कीमत 56 लाख रूपये है लाॅस्ट सेल फोन यूनिट द्वारा मध्य प्रदेश के जिले जैसे रायसेन, विदिशा, राजगढ,सीहोर, नरसिंहपुर, सागर, होशंगाबाद, ग्वालियर, इन्दौर, भोपाल के अतिरिक्त देश के अलग-अलग राज्यों से जैसे छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली,महाराष्ट्र, बिहार आदि से तकनीकी एनालिसिस एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से आवेदकों के गुम मोबाईल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
शहर में मोबाइल फोन गुम होने की घटनायें काफी ज्यादा होने के मद्देनजर रखते हुए जनसाधारण की सुविधा हेतु सायबर क्राइम भोपाल में लाॅस्ट सेल फोन यूनिट संचालित की जा रही है जिसके द्वारा नागरिकों के गुम हुये मोबाइल खोजकर लौटाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त बरामद किये गये 300 गुम मोबाईल आवेदकों को लौटाये जाने का कार्य जारी है।
सायबर क्राइम भोपाल के कार्य के समानान्तर आम नागरिकों की सहूलियत एवं वर्तमान परिवेश में आम जनता के ‘‘शरीर का अभिन्न अंग बन चुका मोबाइल‘‘ ढूढने के लिए वर्ष 2013 से लाॅस्ट सेल फोन यूनिट प्रारंभ की गई है, नागरिकों की परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए उनकी सहूलियत के लिए क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा 08 वर्ष पूर्व अनोखी पहल प्रारम्भ करते हुये नागरिकों के गुम हुये मोबाइल खोजकर लौटाने का केन्द्रीकृत प्रयास आरम्भ किया गया था। सायबर क्राइम, भोपाल के अन्तर्गत लाॅस्ट सेलफोन यूनिट का गठन किया गया था। इसका मूल उद्देश्य बुजुर्ग, महिला, पुरूष एवं छात्र/छात्राओं को अपने गुम मोबाइल ढूढने हेतु विभिन्न थाने न भटकना पड़े।सायबर क्राइम भोपाल के लाॅस्ट सेलफोन यूनिट के द्वारा विगत 05 वर्षों में बरामद किये गये कुल 6337 मोबाइल को बरामद किया गया जिनकी कुल कीमत लगभब 12.20 करोड़ रूपये है जो कि सूची अनुसार मोबाइल रिकवर कर मोबाइल के आवेदकगणों को वापस किये जा चुके हैं।