निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने किया सुदामा नगर स्थित कुंए की साफ-सफाई के लिए श्रमदान

भोपाल। “जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने पर्यावरण प्रेमियों व प्रबुद्धजन के साथ सुदामा नगर स्थित प्राचीन कुंए की साफ-सफाई के लिए श्रमदान किया और कचरा, गाद आदि निकाली। सूर्यवंशी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव द्वारा प्रदेश की जलसंरचनाओं के संरक्षण, संवर्धन एवं पुनर्जीवन हेतु चलाये जा रहे अभियान में शहर के प्रबुद्धजन का सक्रिय सहयोग अनुकरणीय है। नागरिकों के सहयोग से निश्चित ही हम अभियान के उद्देश्यों की प्राप्ति में सफलता प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन व निगम के दल ने भी श्रमदान किया।

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रदेश के साथ ही राजधानी भोपाल की जलसंरचनाओं की स्वच्छता एवं उनके संवर्धन हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है और जनप्रतिनिधियों, पर्यावरण प्रेमियों व निगम के दलों द्वारा प्रतिदिन पृथक-पृथक जलसंरचनाओं की स्वच्छता हेतु श्रमदान किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने वार्ड क्र. 28 के सुदामा नगर स्थित प्राचीन कुंए की साफ-सफाई हेतु श्रमदान किया और कुंए से कचरा आदि निकाला। निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने प्रदेश की जलसंरचनाओं के संरक्षण, संवर्धन, पुनर्जीवन की चिंता करते हुए जल गंगा संवर्धन अभियान प्रारंभ किया है इसके तहत नगर निगम द्वारा जलसंरचनाओं की स्वच्छता, संरक्षण, संवर्धन आदि के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही की जा रही है और इसमें नागरिकों का सक्रिय सहयोग मिल रहा है। नागरिकों के सहयोग से निश्चित ही अभियान के उद्देश्यों की प्राप्ति में सफलता प्राप्त होगी और हम अपनी जलसंरचनाओं को संरक्षित करेंगे और अपने शहर को और अधिक सुंदर बनायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *