आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर पेट्रोल पंप के मैनेजर से लूट करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार

भोपाल क्राईम ब्रांच एवं थाना खजूरी सड़क ने 48 घंटे में किया पेट्रोल पम्प कर्मचारी के साथ हुई 3 लाख 79 हजार रुपये की लूट का पर्दाफाश। थाना खजूरी सड़क मे हुई पेट्रोल पम्प कर्मचारी की आंख में मिर्ची पावडर डालकर लूट का हुआ खुलासा।आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में पंजीबध्द है दर्जनों गंभीर आपराध। आरोपियों के विरुद्ध थाना बैरागढ़ में हत्या का प्रयास एवं अवैध हथियार के अपराध पंजीबध्द है।लूट के लिए आरोपी अपने पास रखते थे मिर्च पाउडर व अन्य समान। मनोज भावसार भोपाल कैम्पियन स्कूल के सामने भारत पेट्रोल पंप में 2 साल से मैनेजर की पद काम कर रहे है।मनोज हफ्ते में करीब 2-3 बार कैश लेकर आईसीआईसीआई बैंक में जमा करने जाते है। मनोज 6 तारिक को पेट्रोल पम्प का 3 लाख 79 हजार कैश काले कलर के बैग में लेकर कंधे पर टांग कर मोटर सायकल से जा रहा थे थोड़ी दूर पहुंचने पर दो लड़के पेड़ की आड़ में खड़े दिखें और एक लड़का सामने खड़ा था। सामने वाले लड़के ने मनोज को रुकने के लिये हाथ से इशारा कर आवाज लगाकर गाड़ी को हाथ लगाया और गाड़ी को अनबैलेंस हो गई फिर दूसरे लड़के ने मिर्ची को उनके मुंह पर फेका जिससे इनकी आंखो में जलन होने लगी तभी लड़के उनके कंधे में टंगा बैग खींचकर फरार हो गए। क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर घटना का निरीक्षण किया गया जिसके बाद क्राइम ब्रांच एवं थाना खजूरी सड़क की टीम ने 48 घंटे के अंदर तीन आरोपी चिंटू उर्फ अरुण राव, अन्नू उर्फ मन्नू उर्फ विशाल और एक नाबालिग को दबिश देकर पकड़ लिया और आरोपियों से 261000 रुपए बरामद किए हैं।आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिन पर पूर्व में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट, मारपीट के अन्य जघन्य अपराध घटित कर चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

06:42