सिविल लाइन पुलिस ने दुर्गा नगर में हुई घटना पर प्रकरण पंजीबद्ध कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

विदिशा। थाना सिविल लाइन पुलिस ने दुर्गा नगर में 7 जून को हुई घटना पर प्रकरण पंजीबद्ध करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी अनुराग उर्फ अन्नू, दीपक कुचबंदिया और कनक कुचबंदिया ने अजीज अंसारी पिता स्वर्गीय मुंशी खान अंसारी निवासी दुर्गा नगर विदिशा को छोटी सी बात से हुए विवाद में हत्या कर फरार हो गए थे। 8 जून को फरियादी जुल्फकार अंसारी निवासी दुर्गा नगर विदिशा ने थाने में एक आवेदन दिया था जिसके अवलोकन पर पाया गया कि उक्त आवेदन में वर्णित घटना थाना सिविल लाइन विदिशा के मर्ग क्रमांक 62/ 24 धारा 174 जाफ्ता फोजदारी मृतक अजीज अंसारी पिता स्वर्गीय मुंशी खान अंसारी निवासी दुर्गा नगर विदिशा से संबंधित है जांच के दौरान फरियादी जुल्फकार अंसारी अपने साथियों के साथ अपने कथनों में बताया कि दिनांक 7 जून 2024 को शाम करीब 5:30 से 6:00 बजे के बीच एक लड़का अनुराग उर्फ अन्नू कुंचबदिया और उसके साथी दीपक कुचबंदिया एवं कनक कुचबंदिया द्वारा विनोद बरतन भंडार के पास दुर्गा नगर विदिशा में मृतक अजीज अंसारी से एक्सीडेंट को लेकर गली गलोच कर मृतक अजीज अंसारी की गर्दन दवाई, गुप्तांग में घुटने से मारा और छाती में घुसे मारे तथा अजीज अंसारी की स्कूटी भी छुड़ा ली और ले जाकर थाना सिविल लाइन विदिशा में रख दी तभी मृतक ने फोन कर अपने दोस्त पंकज श्रीवास्तव को बुलाया तथा पंकज श्रीवास्तव अपनी मोटरसाइकिल से मृतक अजीज अंसारी को थाने ले जाने लगा तो रास्ते में मृतक अंजीज अंसारी ने दम तोड़ दिया मृतक को उक्त तीनों लोगो द्वारा की गई मारपीट गली गलौच की घंटना के कारण मृतक की मृत्यु होना पाए जाने से थाना सिविल लाइन विदिशा में अपराध क्रमांक 526/ 24 धारा 302, 294,34 भादवि का पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी शहबाज खान द्वारा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के मार्गदर्शन में तत्काल एक टीम को गठित किया गया तथा टीम की तत्परता से आरोपी अनुराग उर्फ अन्नू कुंचबंदिया को गिरफ्तार किया गया बाकी दो अन्य आरोपी अभी फरार है जिनकी तलाश जारी है।

विशेष भूमिका

निरीक्षक शाहबाज खान उपनिरीक्षक रोहित कौरव, उपनिरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *