कारपेंटर बनकर करते थे एरिया की रेकी फिर देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम

तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चार चोरियों का हुआ खुलासा

थाना अयोध्या नगर पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 4 चोरियों का खुलासा किया है।आरोपी कारपेंटर बनकर दिन में सुने एवं ताला लगे हुए मकानों की रेकी कर रात को देते थे घटना को अंजाम। पकड़े गए आरोपी में से एक बलिया उ.प्र. एक गैरतगंज रायसेन तथा एक है बागसेवनिया क्षेत्र का है रहने वाला।आरोपियों ने जैल मे मुलाकात के बाद बनाई टीम। तीनों आरोपी आदतन चोर है जिनपर चोरी नकबजनी,लूट सहित दर्जनों प्रकरण है दर्ज। थाना अयोध्या नगर में फरियादी अरुण खत्री नि. सी-31 ओल्ड मीनाल रेसीडेंसी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पडोसी आबू आसिफ जो घर से बाहर गये है उनके घर में अज्ञात चोर द्वारा रात में ताला तोडकर घर में से सोने चांदी के जेवर एवं कुछ नगदी रुपये चोरी कर ले गये है। पुलिस ने मामला दर्ज करके अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की जिसमें घटनास्थल के आसपास के फूटेज व मुखबीर तंत्र को विकसित करा। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की उक्त घटना संदेही कृष्णा गिरी,अनुराग सुन्दरे औऱ उसके साथी ने मिलकर की है। उक्त इनपुट पर संदेही कृष्णा गिरि तथा उसके साथी की लगातार तलाश की गई, आरोपियों के कोई निश्चित ठिकाने नही होने से पुलिस ने जिन भी संभावित स्थानो पर दबिश दी पर संदिग्ध कृष्णा गिरी और अनुराग पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो जाते थे जिनकी लगातार तलाश टीम करती रही इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि दोनो रत्नागिरी के पास जंबूरी मैदान मे नीले कलर कि एक्टिवा लेकर खड़े है। उक्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां दोनो को घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर सूने मकानों में से चोरी की चार घटनाओं को करना बताया। आरोपी चोरी करने के बाद चोरी किये सोने चांदी के आभुषण आपस मे बाट लिया करते थे जिन्हे पुलिस ने उनके कब्जे से बरामद किया है। तीसरे नाबालिग आरोपी की तलाश पतारसी कर पकडा गया और उससे भी चोरी किया गया मसरुका बरामद किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात सहित कुल 4 नकबजनी की घटनाओं का 4 लाख 50 हजार रुपए का सामान बरामद किया है। तीनों आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के जिन पर पूर्व में कई अपराध दर्ज

है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *