एम्स भोपाल ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस सप्ताह पर रेलवे के साथ जागरूकता अभियान का आयोजन किया
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
रानी कमला पति रेलवे स्टेशन पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल के निदेशक अजय सिंह एवं वरिष्ट मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2024 के तहत रेल एवं रोड सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया| यह रेल/रोड सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम रेलवे और एम्स, भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में रानी कमलापति स्टेशन पर आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य यात्रियों और आम जनता के बीच रेलवे और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना था।
इस उपलक्ष्य में, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ मेजर मयंक दीक्षित एवं उनकी टीम ने रेल और सड़क सुरक्षा सहित सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर जागरूकता का सन्देश देते हुए संगीतमय आकर्षक नुक्कड़ नाटक, कार्डियो-पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) का लाइव प्रदर्शन, दुर्घटनाओं के बाद ‘गोल्डन आवर्स’ के महत्व पर चर्चा, गुड सेमेरिटन कानून की जानकारी के साथ-साथ हेलमेट पहनने के महत्व और शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला गया।
इस व्यापक जागरूकता अभियान को संचालित करने के लिए एम्स भोपाल, बंसल ग्रुप और रेलवे विभाग के अधिकारी, कर्मचारी रानी कमला पति रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए। इस कार्यक्रम ने स्टेशन पर मौजूद सभी यात्रियों का ध्यान आकर्षित किया, जिन्होंने सक्रिय रूप से भाग लिया और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रस्तुत जानकारीपूर्ण सत्रों से जुड़े रहे।
इस अवसर पर एम्स भोपाल से उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ मेजर मयंक दीक्षित, नर्सिंग अधीक्षक अखिल टी, रेलवे की ओर से सहायक वाणिज्य प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, बंसल ग्रुप से अतिरिक्त महाप्रबंधक श्री मोहित सौमया, संयुक्त महाप्रबंधक-रेल भूमि विकास प्राधिकरण गिरीश शर्मा ,सहायक नर्सिंग अधीक्षक गणेश योगी, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी, स्टेशन स्टाफ एवं बड़ी संख्या में यात्री रहे। यह सहयोगात्मक प्रयास सुरक्षा और जिम्मेदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने में स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों और सार्वजनिक सेवा संस्थाओं के बीच साझेदारी की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। इस तरह के निरंतर प्रयासों के माध्यम से, एम्स भोपाल और रेलवे विभाग दोनों पूरे क्षेत्र में सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।