मध्य प्रदेश के रतलाम से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारी सरकार बनने पर हम गरीब परिवार की महिलाओं को 1 लाख रुपए सालाना देंगे और जिसकी दो बीवियां होंगी उसे 2 लाख रुपए देंगे इसी पर पलटवार करते हुए मध्य प्रदेश की भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कांग्रेसियों को घेरा है। उन्होंने कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया के महिलाओं पर दिए बयान पर कांग्रेस पर निशाना साधा है साथ ही कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर के पाकिस्तान की तारीफ वाले बयान पर कांग्रेस को निशाना बनाया उन्होंने कहा ये पहली बार नही है जो पाकिस्तान के लिए कांग्रेस का प्रेम उजागर हुआ है।
वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस का आचरण सदैव से ही महिला विरोधी रहा है और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी महिला में चाशनी ढूंढ रहे हैं और कांतिलाल भुरिया ध्रुवीकरण के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं।कांतिलाल भूरिया महिलाओं के अधिकार को मार के जिस प्रकार से प्रथा को आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं, उनके मुस्लिम लीग का जो मेनिफेस्टो है, उसको एक कदम आगे बढ़ावा देता है। कांग्रेस का जो महिलाओं के प्रति मानसिक, शारीरिक शोषण का रवय्या है उसका भारतीय जनता पार्टी विरोध करती है। बहुत ही लोकतांत्रिक तरीके से हम सब देखेंगे की 4 जून को जो प्रदेश की 50% की आबादी है वह कांग्रेस को घर पर बैठाकर परिणाम के माध्यम से जवाब देगी ।