वीर बाल दिवस पर बच्चों को 4 साहिबजादे फ़िल्म दिखाकर उनके बलिदान को बताया
भोपाल। वीर बाल दिवस एंव गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर युवा साहिबज़ादों की शहादत को याद करने के लिए 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ घोषित किया गया था.आज गुरुनानक मण्डल द्वारा सैंकड़ो बच्चों को धर्म की रक्षा में बलिदान देने वाले 4 साहिबजादे फ़िल्म दिखाकर साहिबजादो के बलिदान के बारे में बताया ।इस अवसर पर राकेश कुकरेजा ने कहा कि “साहिबजादों का पावन बलिदान युगों-युगों तक राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हम सभी को प्रेरणा प्रदान करेगा।एंवम मां भारती की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि करते हुए कहा “उनका संघर्षशील, त्यागमय व ध्येयनिष्ठ जीवन राष्ट्र सेवा का दिव्य प्रतिमान है।”इस अवसर पर सुकांति ठकुरिया, नरेंद्र ठाकुर, सुनील नीलकंठ, संदीप कल्याणे, निककी ठाकुर सहित बड़ी संख्या में बालक-बालिकाएं उपस्थित थी।