क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को मुम्बई से किया गिरफ्तार
भोपाल। गिरोह फर्जी लोंन एप्प द्वारा लोंन देकर अधिक ब्याज वसूलते थे।गिरोह 0% ब्याज का लालच देकर ग्राहकों को झांसे में लेते थे फिर दिए हुए लोन पर ज्यादा ब्याज मांगते थे ना देने पर ग्राहक की फोटो से छेड़छाड़ करके न्यूड फोटो बनाकर रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते थे।गिरोह 0% के नाम पर वसूलते थे 40% तक ब्याज।50 हजार के लोन के नाम पर 20 हजार प्रोसेसिंग फीस काटकर देते थे 30 हजार रूपए।1 लाख के लोन पर 40 हजार प्रोसेसिंग फीस काटकर देते थे 60 हजार रुपए। आरोपियों ने अभी तक कई लोगों को बनाया है अपना शिकार।आरोपी लोगों को कॉल करके धमका कर करते थे पैसो की मांग।आरोपियों ने मुम्बई में बना रखा था फर्जी लोंन एप्प का कॉल सेंटर।आरोपी पीड़ित के रिश्तेदारों को भी करते थे ब्लैकमेल।आरोपी लोंन एप्प के द्वारा फरियादी का डाटा करते थे चोरी। आरोपी लोंन लेते समय पीड़ित की लाइव फोटो से बनाते थे न्यूड फोटो फिर करते थे ब्लैकमेल।आरोपियों ने फरियादी से 50 हजार के लोन पर वसूल किए 14 लाख रुपए।पीड़ित मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर करते थे आत्महत्या का प्रयास। गिरोह ने पीडब्ल्यूडी शेड 12 दफ्तर के पीछे झुग्गिया उत्तर टीटी नगर निवासी सुधेश गौतम को SUNNY ONLINE APK द्वारा 50 हजार का लोन दिया था।जिसमे उन्हें 20 हजार रुपए प्रोसेसिंग फीस काटकर 30 हजार दिए थे। पांच दिन बाद गिरोह पैसा वापस देने के लिये दवाव बनाने लगे और पीड़ित की फोटो से छेड़छाड़ कर न्यूड फोटो बनाकर कांटेक्ट लिस्ट के नंबरों पर भेज कर बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे जिसके डर से पीड़ित अभी तक ठगों को 14 लाख रुपए दे चुका है।पुलिस ने आवेदक की शिकायत पर ऑनलाइन ऐप के अधिकारी के दिए हुए नंबरो एवं तकनीकी सहायता के आधार पर गिरोह को तीन सदस्यों को मुंबई से गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी अरविंद यादव,आदर्श तिवारी और शेख सद्दाम ने फर्जी लोंन एप्प द्वारा लोंन देकर अधिक ब्याज वसूलने व ब्लैकमेल कर पैसा ऐठना कॉल कर पैसो की मांग करना स्वीकार किया।पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाईल फोन,तीन आई डी कार्ड, एक डायलर कम्प्यूटर आई डी,एक सीपीयू जप्त किए है और आरोपियों से अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही हैं।