सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
मण्डल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भोपाल-बीना रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर इस रेल खण्ड पर स्थित रेल पुलों, रेल पथ, ओ.एच.ई., सम्बद्ध उपकरण एवं सिग्नल प्रणाली की कार्य क्षमता को परखा तथा आवश्यक सुधार के के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियों से चर्चा किये।निरीक्षण के दौरान डीआरएम नें अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किये जा रहे साँची, विदिशा, गंजबासौदा स्टेशन का निरीक्षण कर विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया एवं सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा की, साथ ही स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, विकास कार्यों एवं रेल कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और जरूरी निर्देश मौके पर ही अधिकारियों को दिए। लोको पायलटों की सुविधा एवं उनकी ड्यूटी के घंटे कम करने हेतु विदिशा स्टेशन पर नवनिर्मित एकीकृत क्रू रनिंग रूम का उद्घाटन किया।बीना स्टेशन पर पहुँचकर डीआरएम ने स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के तहत किये जा रहे विकास कार्यों, स्टेशन की साफ सफाई, सर्कुलेटिंग एरिया, रनिंग रूम में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और जरूरी निर्देश मौके पर ही अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) अतिन कुमार तोमर, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (उत्तर) नरेंद्र सिंह लोधी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (मध्य) महेंद्र सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरओ) संजय तिवारी सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।