सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को फैमिली हेल्थ इंडिया भोपाल द्वारा यूथ इंगेजमेंट फॉर सिविक एक्शन प्रोजेक्ट के अंतर्गत यूथ वॉलंटियर के माध्यम से जिला स्वास्थ्य समिति भोपाल एवं नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से जहांगीराबाद चौराहे पर यातायात पुलिस के साथ मिलकर लोगो को यातायात नियमों के बारे में समझाया साथ ही डेंगू एवं मलेरिया से बचाव के बारे में जानकारी दी।इस दौरान एस आई सुंदरलाल गुर्जर एवं सहयोगियों द्वारा इस कार्यक्रम में सहयोग किया गया। क्षेत्रीय समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया भोपाल ने बताया कि गतिविधि का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना था साथ ही डेंगू एवं मलेरिया के प्रति जानकारी देना था। इस दौरान यातायात के नियम पालन करने वाले लोगो को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में युवा समन्वयक रत्नेश सिंह, ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर इकरा अर्शी सहित सिविक एक्शन प्रोजेक्ट के यूथ शामिल रहें।