क्राइम न्यूज भोपाल। पुलिस ने आरोपी को उसके ससुराल से पकड़ा आरोपी गांव छोड़कर कहीं ओर भागने की फिराक मे था।
थाना बैरागढ़ पुलिस ने अभिरक्षा से फरार हुए आरोपी राजकुमार अहिरवार जो कि उसके पैतृक गाव छोडकर भागने की फिराक मे था जिसे ग्राम देवनगर जिला रायसेन से गिरफ्तार किया है।आरोपी राजकुमार अहिरवार (26) निवासी ग्राम इन्द्रवास थाना ग्यासपुर जिला विदिशा को न्यायालय से एक दिन के पी.आर. पर लाया गया था जो कि 26 नवम्बर की सुबह मे पुलिस हथकडी खोलकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी इसी दौरान बैरागढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी राजकुमार अहिरवार उसकी की पत्नी के निवास ग्राम देवनगर मे छुपा हुआ है।सूचना के आधार पर थाना बैरागढ व थाना निशातपुरा की संयुक्त टीमों को गठित कर रवाना किया गया जहां टीम आरोपी के ससुराल पहुंची आरोपी रात के समय अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस के आने की जानकारी मिलने पर भागने की प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
– थाना प्रभारी के.एस.रन्धावा