नरेला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विश्वास कैलाश सारंग की जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
करोंद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
नरेला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विश्वास कैलाश सारंग की जीत को लेकर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।सारंग की जीत पर सोमवार को कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने करोंद सहित विभिन्न स्थानों पर जमकर आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया। इस दौरान ढोल बाजे के साथ कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मिठा किया। इससे पहले सारंग ने छोला स्थित प्राचीन श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में शाष्टांग दंडवत कर आशीर्वाद लिया।