धूमधाम से मनाया किरार धाकड बलराम जयंती महोत्सव
उदयपुरा में मुख्य मार्गों से निकाला चल समारोह
चल समारोह का हुआ जगह-जगह स्वागत
संपूर्ण देश में हल षष्ठी(बलराम जयंती) का पर्व मनाया गया । बलराम जयंती हर वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को बलराम जयंती मनायी जाती है। किरार समाज जिला नरसिंहपुर,नर्मदापुरम एवं रायसेन के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है। अखिल भारतीय किरार छत्रिय महासभा उदयपुरा के द्वारा आज हरछठ पर भगवान बलराम जयंती महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विधि विधान से किरार धाकड़ समाज के आराध्य भगवान बलराम का पूजन कर श्री राम जानकी मंदिर से चल समारोह निकाला गया। भगवान बलराम के स्वरूप को रथ में विराजमान कर घोड़ा बैंड बाजों के साथ चल समारोह प्रारंभ हुआ । जिसमें मातृशक्ति सहित बड़ी संख्या में किरार धाकड़ समाज के लोगों की उपस्थिति रही।चल समारोह का ब्राह्मण समाज चौरसिया समाज सहित नगर वासियों ने जगह-जगह स्वागत किया ।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि भगवान बलराम जो हर धारण किए हुए हैं। वह हल के द्वारा खेती करने की पद्धति के प्रवर्तक है उन्होंने कठोर भूमि को हल के द्वारा कृषि योग्य भूमि में परिवर्तित किया । हमें गर्व है कि हमारे सामाजिक संगठन का नेतृत्व मातृशक्ति कर रही है । श्रीमती साधना सिंह चौहान संकल्प फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव पहल की है। विगत वर्षों में आयोजित कार्यक्रम में लिए गए निर्णय पर समाज तीव्र गति से आगे बढ़ रही है। हम सभी सामाजिक बंधुओं को नई स्फूर्ति एवं चेतना के साथ मिलकर कार्य करना है। कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल तेंदूखेड़ा पूर्व विधायक भैयाराम पटेल उदयपुर का पूर्व विधायक रामकिशन पटेल महिला इकाई प्रदेश अध्यक्ष वंदना पटेल रायसेन जिला अध्यक्ष मकरंद सिंह नर्मदापुरम अध्यक्ष भगवत पटेल ने संशोधित किया।इस अवसर पर अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात कुमार चौधरी, ठाकुर जोधाराम नरसिंहपुर अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, हेमंत पटेल डॉ देवेंद्र धाकड़ छोटे लाल पटेल रामेश्वर पटेल नीतिराज सिंह पटेल भगवत वर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज बंधुओं की उपस्थिति रही।