थाना बैरागढ़ पुलिस ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले कलयुगी पिता को गिरफ्तार किया है। आरोपी भोपाल छोड़कर भागने की फिराक में था टीम ने दबिश देकर पकड़ा। थाना बैरागढ़ में पीड़िता ने अपनी मां के साथ आकर रिश्ते शर्मसार करने वाले अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि 6 महीने पहले जब उसकी मां सुल्तानिया अस्पताल में 25 दिन के लिए भर्ती थी तो उसकी नानी उसके घर पर रुकी थी 17 फरवरी की रात को वो अपनी नानी के साथ सो रही थी तभी कलयुगी बाप योगेश ने अपनी बेटी का मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकाया कि अगर किसी को बताया तो उसकी मां,नानी, भाई को जान से मार दूंगा पीडित बालिका डर गई थी। फिर कलयुगी बाप ने अपनी बेटी के साथ 15 दिनों तक लगातार गलत काम किया।कल भी कलयुगी बाप ने अपनी बच्ची के साथ गलत काम करना चाहा जिससे उसकी मां की नींद खुल गई फिर बच्ची ने सारी बात अपनी मां को बताई फिर दोनों ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई।एफआईआर की भनक लगते ही आरोपी योगेश भोपाल छोड़कर भागने की फिराक में था जिसे पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड से घेराबंदी कर पकड़ लिया।