सांची में सोलर सिटी का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान ने किया। सोलर सिटी के रूप में साँची देश का पहला शहर है। सांची शहर को वर्तमान में दो मेगावाट बिजली की आवश्यकता है। जबकि सोलर सिस्टम के जरिए तीन मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा । जिससे कार्बन डाई आक्साइड के उत्सर्जन में भी कमी आएगी एवं साथ ही प्रतिवर्ष सात करोड़ रुपये से अधिक की बचत भी होगी। आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साँची वासियों को बधाई देते हुए कहा कि आपने जो काम किया है, उससे सालाना लगभग 14 हजार 324 टन कार्बन डाईऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी। इको फ्रेंडली सुविधाओं से पर्यावरण प्रदूषण कम होगा। ई व्हीकल को भी बढ़ावा मिलेगा। शहर में ई रिक्शा चार्जिंग पॉइंट भी स्थापित किए हैं।