एक तस्कर को गिरफ्तार कर जप्त की 36 लीटर अवैध देशी शराब और एक एक्टीवा स्कूटर
भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक शराब तस्कर को पकड़ा है।आरोपी भोपाल के कई जगहो पर एक्टीवा स्कूटी से करता था शराब की तस्करी।आरोपी से जप्त की 36 लीटर देशी शराब व एक दो पहिया वाहन।क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सुलेमान (24) निवासी बागफरत अफजा पुल बोगदा नाम के एक तस्कर को कटारे पेट्रोल पंप के पास आईएसबीटी होशंगाबाद रोड से पकड़ा है।आरोपी अपनी काले रंग की बिना नंबर की स्कूटी ( एक्टिवा) पर अवैध रूप से शराब आईएसबीटी होशंगाबाद रोड से बेचने के लिए जा रहा था।आरोपी के पास से 75 हजार रुपए की 36 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है।