गिरोह करीब 2 साल से शहर के अलग-अलग इलाकों में रेकी करके देते थे घटनाओं को अंजाम
शहर की सीमा से लगी हुई कॉलोनी, खाली मकानों की रेकी करके देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम
आरोपी जिला धार में अपने साथी को बेचते हुए चोरी किया हुआ माल।गिरोह पूर्व में इंदौर शहर में भी दे चुका है चोरी की घटनाओं को अंजाम।
राजधानी भोपाल में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस आयुक्त भोपाल मकरंद देउसकर एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल सचिन अतुलकर, पुलिस आयुक्त अपराध अमित कुमार,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध शिवपाल सिंह कुशवाह के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राइम ब्रांच भोपाल ने एक विशेष टीम को लगाया था टीम द्वारा भोपाल के शहर, रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर और मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त करके गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल करी है और माल बरामद किया है।आरोपी निहाल सिंह भोपाल शहर में आकर दिन के समय आउटर की कॉलोनी और सुने मकान की रेकी करता था और रात में अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करता था। पकड़े गए आरोपी मैं 1.भंग्गु उर्फ भंगिया डाबर पिता कालू डाबर 26 साल निवासी ग्राम नरवालीथाना टांडा जिला धार.2.पार सिंह उर्फ पारश अलावा पिता कमरु अलावा उम्र 25 साल निवासी ग्राम पिपररानी थाना टांडा जिला धार. 3.संतोष भंवर पिता ठाकुर सिंह भंवर उम्र 25 साल निवासी ग्राम गरेडी थाना टांडा वागरोड जिला धार.4.निहाल सिंह देवकर पिता स्व. सानू देवकर उम्र 38 साल निवासी ग्राम बडकच्छ वागरोड थाना टांडा जिला धार से है।
और फरार आरोपी.5.कीलू उर्फ कैलाश अलावा नि0 पिपररानी थाना टांडा धार.6.रमेश चौहान उर्फ नाना नि0 पिपलदल्या थाना टांड़ा जिला धार.7.गौरव जैन नि0 बोरी थाना बोरी जिला अळीराजपुर है फरार आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया के थाना कोलार थाना मिसरोद थाना बागसेवनिया थाना कटारा हिल्स क्षेत्र में करीब 2 दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को दे चुके है अंजाम। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर और अन्य मामलों में पुछताछ कर रही है।