भोपाल थाना पिपलानी पुलिस ने डोमिनोस पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय से लूट करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है, तीसरा आरोपी सुमित जाटव फरार है जो पहले भी चोरी के अपराध में जेल जा चुका है।आरोपियों ने शराब के नशे में कल रात 1 बजे डोमिनोस कंपनी से पिज़्ज़ा ऑर्डर किया था जिसकी डिलीवरी देने डिलीवरी बॉय सोनू शुक्ला कच्ची मार्केट रामलीला मैदान पर ऑर्डर देने गया था। तीनों लड़कों ने डिलीवरी बॉय पर छुरी अड़ाकर उससे पिज़्ज़ा,रुपए और मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे, जिसकी शिकायत डिलीवरी बॉय सोनू शुक्ला ने डोमिनस कंपनी के मैनेजर के साथ थाना पिपलानी में दर्ज कराई थी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले एवं कई संदेहियो से पूछताछ की गई इसी दौरान फरियादी डिलीवरी बॉय सोनू शुक्ला ने पुलिस को फोन पर सूचना दी के उसके साथ लूट करने वाले लड़के गांधी मार्केट के पास खड़े है। टीम गांधी मार्केट पहुंची जहां से दो आरोपियों को घेराबंदी करके पकड़ा गया पकड़े गए आरोपियों में अमन मेवाड़ी (20) और एक नाबालिग निकला तीसरा आरोपी सुमित जाटव फरार है जिसकी तलाश पूरी कर रही है