किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह की मध्यस्थता में किसानों एवं कृषि मंत्री कमल पटेल के बीच में बनी सहमति
कांग्रेस द्वारा किसानों को भड़काने एवं प्रलोभन देने का आडियो हुआ वायरल
कांग्रेस कान खोल कर सुन ले अन्नदाता नहीं है बिकाऊ : चौधरी दर्शन सिंह
किसान सेना के द्वारा ककरा घाट से शुरू हुई किसान क्रांति यात्रा में हजारों किसान पैदल मार्च करते हुए 22 सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल के लिए रवाना हुए । रैली गुरुवार को बरेली की कृषि उपज मंडी पहुंची । किसानों के भोपाल पहुंचने की सूचना पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह के साथ बरेली पहुंचे । जहां रेस्ट हाउस में एकम सिंह के पटेल के नेतृत्व मे किसान प्रतिनिधियों से करीब 3 घंटे किसानों के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा चर्चा हुई । जिसमें 11 मांगों पर सहमति बनी।
मांगें
1. मध्य प्रदेश में स्पष्ट गन्ना नीति सीजन से पहले बनेगी l
2. FAQ के मापदंड के अनुसार समर्थन मूल्य से नीचे मंडी में अनाज विक्रय नहीं किया जाएगा l
3. सिंचाई हेतु 12 घंटे थ्री फेस बिजली खेतों के लिए दी जाएगी एवं ट्रांसफार्मर अनुदान योजना तत्काल प्रभाव से लागू की जाएगी l
4.विंध्यांचल पर्वत श्रृंखला तहसील तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर में झिराघाटी से मदनपुर तक के 50 ग्रामों में जल संकट को देखते हुए स्टाप डेम को मंजूरी दी गई है l
5. जिला नरसिंहपुर में सहकारी शुगर मिल की स्थापना की जाएगी l
6. किसानों को खेतों की तार वाड़ी योजना में अनुदान दिया जाएगा l
7. गाडरवारा एनटीपीसी के पास शक्कर नदी में शक्ति धाम आश्रम से लाल बाबा जी मंदिर कुडारीग्राम तक तत्काल पिचिंगबॉल बनाई जाएगी l
8. किसानों को लोकल नदियों से अपने निजी उपयोग बजरा एवं रेत उठाने की अनुमति दी गई है l
9. जन औषधि केंद्र की तर्ज पर कीटनाशक दवाओं के केंद्र गांव-गांव खोले जाएंगे l
10. आंदोलन के दौरान किसानों पर बने हुए सभी केस वापस लिए जाएंगे l
11.नगर बरेली का मेन रोड तत्काल प्रभाव से बनाया जाएगा l
रेस्ट हाउस में विस्तृत चर्चा के बाद कृषि उपज मंडी में आकर कृषि मंत्री कमल पटेल एवं किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने किसानों से चर्चा की। किसानों की शेष मांगों को राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजने का विश्वास जताया। इसके साथ ही किसानों से आंदोलन स्थगित कर वापस अपने अपने घर जाने का आग्रह किया।
संवाद होने के बाद फोर व्हीलर वाहनों से कुछ किसान अपने घर के लिए रवाना हुए । लेकिन ज्यादातर किसानों ने रात्रि ज्यादा होने एवं बरसात होने के कारण भोजन करने के बाद किसानों ने रात्रि विश्राम कृषि उपज मंडी बरेली में किया । जिसके पश्चात प्रातः हेमंत पटेल नीतिराज सिंह पटेल हेमंत बड़कुड राजेंद्र पटेल के द्वारा एकम सिंह पटेल मुकेश पटेल देवेंद्र पटेल बसंत खैरौनिया सतीश पटेल बंटी भैया यशवंत पटेल सहित किसान बंधुओं का पुष्पमाला से स्वागत किया ।
कांग्रेस ने किसानों को भड़काने एवं प्रलोभन देने का किया प्रयास
कृषि मंत्री के साथ हुई वार्ता के पश्चात कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संतोष पटेल के द्वारा बृजमोहन कौरव से हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ । जिसमें स्पष्ट रूप से कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आंदोलन को भोपाल ले जाने के प्रलोभन दे रहे हैं। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा कहा गया कि किसी भी बात की चिंता आप नहीं करेंगे व्यवस्था पूरी हम करवायेंगे आप आंदोलन को भोपाल ले जाएं । जितना भी खर्चा आएगा वह हम पूरा करेंगे मगर किसी का कोई नाम नहीं लेगा और कांग्रेस नाम भी नहीं आना चाहिए । चर्चा में तेंदूखेड़ा विधायक संजू शर्मा से भी आगे बात करना स्पष्ट हुआ है । इस दौरान लगभग 30 लाख रुपए बात भी निकाल कर आई है।