पुलिस ने गैंग के पास से डेढ़ सौ साल पुराने 40 ग्राम के चांदी के चार सिक्के किए बरामद
भोपाल थाना अरेरा हिल्स पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने नकली जेवरात को शातिर तरीके से असली बताकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को 2 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।आरोपी लालच देकर बनाते थे लोगों को अपना शिकार।ठगी करने के लिए आरोपी नकली जेवरात के साथ थोड़ा असली जेवर भी रखते थे जिसे वह लालच देकर चेक करवाते थे फिर नकली सोना बेचकर रफू चक्कर हो जाते थे। थाना अरेरा हिल्स मैं अब्दुल हकीम खान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मालवीय नगर एयरटेल तिराहे के पास दो पुरुष और एक महिला उन्हें मिली जिन्होंने अपनी बातों में उलझा कर नकली जेवरात को असली बताकर उनके साथ ठगी कर फरार हो गए हैं।पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू की जिसमें सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी धर्मेंद्र राय उर्फ धर्मा सोलंकी (44),शिवा सिलावट (32) और किसनी देवी (40) को गिरफ्तार किया है।तीनों आरोपी गांधीनगर भोपाल के रहने वाले हैं।आरोपियों के पास से 40 ग्राम चांदी के 4 सिक्के, असली सोने के तीन मोती और नकली सोने की लड़े जिसकी वजन करीब 2 किलो है बरामद किया गया है।