थाना मिसरोद पुलिस ने सूरज साहू नाम के आरोपी को धार से पकड़ा है आरोपी ने लोन की किश्त नहीं जमा करनी पड़े इसलिए खुद ही रची अपने अपहरण की झूठी कहानी।आरोपी मिसरोद छेत्र में टायर रिमोल्डिंग कंपनी में काम करता था।एक दिन आरोपी ने अपने मालिक को फोन पर तीन अज्ञात लोगों द्वारा बंदूक की नोक पर जान से मारने की धमकी देकर कार की डिग्गी में बंद करके अगवा कर ले जाने की झूठी कहानी रचकर गायब हो गया था।जिसकी शिकायत 23 जून को आरोपी सूरज साहू के फैक्ट्री मालिक ने थाना मिसरोद में दर्ज कराई थी कि उनके नौकर सूरज साहू को कोई तीन अज्ञात व्यक्ति कार की डिग्गी में रखी स्टेपनी चेक करने के बहाने उससे मारपीट करके उसे कार की डिग्गी में अगवा कर ले गए हैं जिसकी जानकारी उनके नौकर साहू ने उन्हें फोन पर दी है। पुलिस ने मामला कायम करके जांच शुरू की जिसमें 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे कंगाल गए फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी आईएसबीटी एवं रानी कमलापति स्टेशन पर मिले फुटेज मैं अकेला जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को आरोपी सूरज की सूचना मिली कि वह राजस्थान रामगंज मंडी में टायर रिबॉन्डिंग कंपनी के कारखाने में काम कर रहा है जब पुलिस वहां पहुंची तो आरोपी वहां से काम छोड़कर पीतमपुर धार इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने लगा था जिसे पुलिस ने धार से गिरफ्तार किया। आरोपी अपने लोन की किस्त नहीं भर पा रहा था इसीलिए आरोपी ने अपने झूठे अपहरण करने एवं गोली मारने की कहानी रच कर फोन बंद कर लिया था।