चित्रकूट में भाजपा का प्रत्याशी है कमल का फूल : दर्शन सिंह
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल। भारतीय जनता पार्टी चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कृषि उपज मंडी मझगवां में आयोजित किया गया। जिसमें दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर सम्मेलन का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में पधारे भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की जन हितैषी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी साथ ही कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल स्तर पर कार्य करने का आह्वान किया । श्री चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां तो अनेक हैं। जैसे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना जैसी अनेक योजनाओं एवं भव्य राम मंदिर का निर्माण को जनता के बीच ले जाने की आवश्यकता है । आपके दम पर ही चित्रकूट भारतीय जनता पार्टी जीतेगी। श्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं को बंद किया। बहनों के लिए चलाई जाने वाली योजना को बंद किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री राजेश पांडे जी , जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा जी, ने संगठन से जुड़े हुए विषय पर अपने विचार रखें और आगामी चुनाव के लिए पूर्ण रूप से तैयार रहने की बात कही। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुभाष शर्मा (डोली), प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा किसान मोर्चा पुष्पराज सिंह, श्रीमती रेणुका जायसवाल जनपद अध्यक्ष जैतवारा, नगर पंचायत अध्यक्ष चित्रकूट सुश्री साधना पटेल जनप्रतिनिधियों सहित बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही ।