समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन की बड़ी तारीख
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की किसान हितैषी सरकार किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है । किसानों की मांग एवं सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के जननायक यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान एवं कृषि मंत्री माननीय कमल पटेल के द्वारा समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द खरीदी की अंतिम तिथि को 31 जुलाई 2023 से बढ़ाकर किसान भाईयों-बहनों के हित में 07 अगस्त 2023 कर दिया गया है जिसमें किसान 31 जुलाई 2023 तक स्लॉट बुक कर सकते हैं। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सादाब चौधरी दर्शन सिंह ने प्रदेश के किसानों की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं कृषि मंत्री कमल पटेल का आभार व्यक्त किया ।