भोपाल से संवादाता अनस खान की रिपोर्ट
भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र की विश्वकर्मा कॉलोनी फेस टू में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा बड़ी लापरवाही देखने को मिली है।आज यहां मौजूद क्षेत्रीय रहवासियों द्वारा बताया गया कि कुछ दिनों पहले बिजली विभाग के कर्मचारियों ने p बिना जानकारी दिए बिजली के पोल यहां से हटाए गए हैं जिसके चलते बिजली के तार रेवासी लोगों के घरों में घुस रहे हैं। बरसात के समय में बिजली के तारों से टपकने वाले पानी की वजह से रहवासियों के घरों करंट फैल रहा है साथ ही उनके द्वारा आकांक्षा जताई गई है कि निकाले गए फूल भी विद्युत मंडल में जमा नहीं किए गए।