भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 महिला विश्व कप के लिए भोपाल मध्य प्रदेश की खिलाड़ी सौम्या तिवारी को भारतीय टीम में चुना है। सौम्या तिवारी सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ईदगाह हिल्स, भोपाल की छात्रा हैं। सौम्या तिवारी के क्रिकेट करियर की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है। गौरतलब है कि सौम्या तिवारी पिछले सालों में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचती रही हैं.
सौम्या यह उपलब्धि हासिल करने वाली भोपाल की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। हाल ही में सौम्या को अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चुना गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में सौम्या का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम की कप्तानी शेफाली वर्मा को दी गई है। उनके नेतृत्व में टीम खेलेगी। वर्ल्ड कप से पहले 27 दिसंबर से 4 जनवरी 2023 तक अंडर-19 टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. उसके बाद 14 जनवरी से विश्व कप के मैच शुरू होंगे।
इस मौके पर भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह, सचिव रजत मोहन वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. सुशील सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर धाकड़, शांति कुमार जैन, अरेरा क्रिकेट अकादमी भोपाल सौम्या के कोच सुरेश चैनानी, हेमंत कपूर के अलावा सौम्या स्कूल सेंट. जोसेफ कॉन्वेंट ईदगाह हिल्स भोपाल की प्रिंसिपल सिस्टर लिली, डिप्टी प्रिंसिपल सिस्टर स्टैनिया, खेल विभाग के प्रमुख रवदीप सिंह मल्हारी, विष्णु कांत सहाय, जितेंद्र शुक्ला, अमनदीप कौर सहित स्कूल परिवार के सभी शिक्षकों और शिक्षकों ने खुशी जाहिर की और बधाई दी.