निगम की लाल बस सेवा से जुड़ेगा हुजूर विधानसभा का हर गांव – विधायक रामेश्वर शर्मा

भोपाल बस सुविधा केवल शहरों तक सीमित क्यों रहे, गांव को भी लाभ दिलाएंगे – विधायक रामेश्वर शर्मा

ताजमहल अब देवझिरी के नाम से जाना जाएगा। – विधायक रामेश्वर शर्मा

नीलबड़ से झागरिया बिल्किसगंज तक BCLL की लाल बसों का शुभारंभ, विधायक शर्मा एवं महापौर राय ने दिखाई हरी झंडी

नीलबड़ से बिल्किसगंज तक लाल बसों का शुभारंभ, ग्रामीण बच्चों ने पेंटिंग बनाकर अभिनंदन किया

निगम सीमा से 20 किमी तक के ग्रामीण क्षेत्रों को लाल-बस सुविधा की सौगात, विधायक रामेश्वर शर्मा ने पहल की।

 

 

भोपाल हुजूर विधानसभा में एक के बाद एक विकास कार्यों के क्रम में अब नागरिक सुविधा और गांव-कनेक्टिविटी पर जोर दिया जा रहा है। सोमवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने भोपाल महापौर मालती राय के साथ नीलबड़ से झागरिया बिल्किसगंज तक चलने वाली BCLL की लाल बस को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। यह बसें नीलबड़ से चलकर, बेरखेड़ी जोड़, कलखेड़ा जोड़, रातीबड़, सरवर सेमरी जोड़, छोटा झागरिया मुंडला जोड़, बड़झिरी, आमला जोड़, खुरचनी जोड़ से लेकर बिल्किसगंज झागरिया तक संचालित होंगी। इन बसों के संचालन से भोपाल नगर निगम की सीमा से 20 किमी तक के ग्रामीण क्षेत्रों को लाल बस सुविधा से जोडा जाएगा। पिछले कई वर्षों से क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा भोपाल सीमा से 20 किमी दूर स्थित गावों की शहर तक कनेक्टिविटी आसान करने के लिए लाल बसों के संचालन के लिए मांग एवं प्रयास कर रहे थे, जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंजूरी के बाद सोमवार को पूरा किया गया। BCLL की इस बस सुविधा से हुजूर विधानसभा के अलावा भी अन्य ग्रामीण इलाकों के रहवासियों को लाभ मिलेगा। शुभारंभ अवसर पर विधायक शर्मा ने भी ग्रामीण जनों के साथ नीलबड़ से झागरिया बिल्किसगंज तक बस से सफर किया।

बस सुविधा को हरी झंडी दिखाने पहुंचे विधायक शर्मा ने ग्रामजनों को संबोधित करते हुए कहा कि – हमारा भारत गांव का देश है। आज भी यहां की 75% आबादी गांव में निवास करती है। ऐसे में गांव में यदि गांव में सुविधाओं का आभाव रहेगा तो देश के विकास और प्रगति में बाधा उत्पन्न होगी ही। आज गांवों तक पक्की सड़कें पहुंच चुकी हैं। इसलिए अब बारी है गावों से शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिये आवागमन सुविधा को आसान बनाने की। और इसीलिए BCLL की लाल बसों का संचालन प्रारंभ करा रहा हूँ।

देश के प्रधानमंत्री जी व मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री जी का सदैव यही प्रयास रहता है कि जो सुविधा शहर के नागरिकों को मिल रही है, वही सुविधा ग्रामीणजनों को भी उपलब्ध हो सके। तभी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का अन्त्योदय का स्वप्न साकार होगा। इसलिए जब मैं निगम सीमा से 20 किमी तक के ग्रामीण क्षेत्रों में लाल बस संचालन की मांग लेकर मुख्यमंत्री जी के पास गया, तो उन्होंने बिना देरी किए इसे प्रारंभ करने की मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि चाहे कितना भी पैसा खर्च हो लेकिन गांवों को सुविधाओं का आभाव नहीं होना चाहिए।

हुजूर का हर गांव अब शहरों की तर्ज पर प्रगति करेगा

विधायक शर्मा ने आगे कहा कि जब गांव के बेटा-बेटी शहर पढ़ने जाते हैं तो उन्हें सबसे पहले आवागमन की परेशानियों से गुजरना पड़ता है। इसके चलते उनकी पढ़ाई में बाधा आती है। किसानों को उनके उत्पाद ‘सब्जी-भाजी, अनाज, फल’ आदि को शहर के बाजार तक ले जाने में भी समस्या आती है। ऐसे में इन बसों का संचालन ग्रामीण जनों को लाभ तो देगा ही साथ ही उनके बच्चों के सपनों को साकार करने में भी सहायक होगा।

विधायक शर्मा ने कहा कि अभी हुजूर के कुछ हिस्सों में बस सुविधा का विस्तार किया गया है। आगे हुजूर के अन्य क्षेत्रों में भी जल्द ही इस बस सुविधा का शुभारंभ किया जाएगा। हुजूर का हर गांव अब शहरों की तर्ज पर प्रगति करेगा।

महापौर ने हरी झंडी दिखाकर ग्रामीणों को बधाई दी

 

बसों का शुभारंभ करने पहुंची भोपाल की महापौर मालती राय ने संबोधित करते हुए कहा कि यह अद्भुत क्षण हैं, जब जितनी तेजी से हुजूर के अन्य शहरी क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है, उतनी ही तेजी से ग्रामीण इलाकों में भी विकास क्रम जारी है। यह बस सुविधा गाँव की प्रगति के नवीन मार्ग खोलेगी। इस सौगात के लिए सभी ग्रामीण जनों को बधाई।

ताजमहल का नाम बदलकर देवझिरी करने की घोषणा

 

खुरचनी जोड़ ताजमहल पर संबोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जिस स्थान पर ताजमहल का कोई नामों-निशान नहीं, न ही ताजमहल से जुड़ा कोई किस्सा है, उसे ताजमहल के नाम से क्यों पहचाना जाए। इस स्थान पर देवाधिदेव महादेव का प्राचीन पावन धाम स्थित है। वही इस क्षेत्र के रक्षक हैं। इसलिए मैं घोषणा करता हूँ कि ‘ताजमहल’ को अब “देवझिरी” के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि ग्रामजनों की लंबे समय से मांग थी कि ताजमहल का नाम बदलकर महादेव के धाम के नाम पर पहचाना जाए। सोमवार को विधायक शर्मा ने लोगों की इसी मांग को ध्यान में रखकर ‘ताजमहल’ को “देवझिरी” की पहचान दी।

 

बच्चों ने पेंटिंग बनाकर बसों का स्वागत व विधायक शर्मा का आभार किया।

 

बस सुविधा के संचालन से जुड़ने वाले गांवों का हर वर्ग उत्साहित है। किसानों, नौजवानों व आमजन के अलावा बच्चों ने अनूठे अंदाज में बसों का अभिनंदन करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा को धन्यवाद दिया। ग्रामीण बच्चों ने पेंटिग बनाकर बसों का अभिनंदन किया। बच्चों ने पेंटिंग में लिखा – “अब आसान होगा आवागमन, क्योंकि हुआ है “लाल-बस” का आगमन। इसके साथ ही अन्य पेंटिंग में बच्चों ने विधायक शर्मा का भी आभार जताया।

 

 

इस रूट रूट क्रमांक 304 पर 12 बसें चलेंगी जो बिलकिसगंज झागरिया से वाया बढझिरी, रातीबड़ नीलबड़ डिपो चौराहा नई मार्किट होते हुए नादरा बस स्टेंड जाएगी । हर 15 मिनट में प्रत्येक स्टॉप पर बस उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर पार्षद शोभना वीरेंद्र मारण, मंडल अध्यक्ष मनोज काम्बार, विनोद राजोरिया, सरपंच संजय पाराशर, विनय पाराशर, सरपंच घनश्याम पाटीदार, मुकेश रजक, कृष्णकांत पाल, मुकेश पाल, विवेक कुशवाह, सुभाष शर्मा, सौरव बिरथीरिया, सरपंच रातीबड़ अजय राजोरिया, सरपंच राजेश मारण सिकंदराबाद, सरपंच उदय मेवाड़ा कोडिया, होतम प्रजापति, मनोज नागर नंदिनी, केकड़िया सरपंच डालचंद, सरपंच मनोहर मीणा, रघुवीर मीणा, सेमरी सरपंच देवी सिंह वर्मा, अखिलेश मुद्गल, शैलेंद्र मुद्गल, मुंडला सरपंच रूप सिंह वर्मा, सतीश वर्मा, रामेश्वर वर्मा मुंडला से पुरुषोत्तम मेवाड़ा, आमला सरपंच रामदयाल, राधा मालवीय, संतोष वर्मा सरपंच बड़झिरी, जीतू वर्मा, दिनेश मीणा, शादी लाल वर्मा खुरचनी सहित हज़ारो की संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *