कमलनाथ जी ने राहुल गांधी से हिंदू धर्म पर बहस करने की जो चुनौती दी है, मैं उसे स्वीकार करता हूं- मंत्री सारंग

कमलनाथ द्वारा भाजपा नेताओं को हिंदू धर्म पर बहस कि जो चुनौती दी है मैं उसे स्वीकार करता हूं जिस यात्रा में क्रूर हिंदू की बात की जाती है वह हिन्दू धर्म पर बहस की चुनौती देते है

हिन्दू धर्म को बदनाम करना कांग्रेस की आदत है।मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि वो आकर हिन्दू धर्म को लेकर मुझसे बहस करें।मैं धर्म का बहुत बड़ा ज्ञानी नही हूं लेकिन कमलनाथ की इस चुनौती को स्वीकार करता हूं ।

गुजरात चुनाव को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा

गुजरात में प्रचंड मतों से भाजपा की सरकार बन रही है एक नेता के प्रति जनता का लगाव देखना है तो गुजरात जाइए।गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति जनता का बहुत लगाव है।एक बार फिर गुजरात में डबल इंजन की सरकार बनेगी।

मंत्री सारंग का कमलनाथ पर वार

झूठ बहुत दिनों तक जिंदा नहीं रहता कमलनाथ जी ने स्वीकार कर लिया कि उनकी यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे।

इस यात्रा में टुकड़े – टुकड़े गैंग शामिल है।यह कांग्रेस के असली चेहरे को उजागर करता है।

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मंत्री सारंग ने साधा निशाना

मप्र में भारत जोड़ो यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप हुई है – मंत्री सारंग

राहुल गांधी को कोई देखने नहीं आ रहा।पैसे दे देकर फिल्म स्टार को यात्रा में बुलाया जा रहा है।

पैसे लेकर सी ग्रेड के वह तथाकथित अभिनेता-अभिनेत्री आ रहे हैं जिनको कोई पूछ नहीं रहा।

पशुक्रूरता के मामले को लेकर मंत्री सारंग ने कहा

यह मामला दुर्भाग्यपूर्ण हैं

हमारी संस्कृति, हमारी परंपराएं हमारा धर्म हमेशा सहिष्णुता की बात करता है।जो बेजान प्रकृति के उपहार हमें मिले हैं हम उनके भी संरक्षण की बात करते है।

ऐसी कुरीति, संकीर्ण प्रवृति कहां से आ रही है समाज को विचार करना होगा।पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।

जल्द से जल्द ऐसे लोगो को गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लव-जिहाद मामले को लेकर मंत्री सारंग ने कहा

लव-जिहाद जैसे मामले समाज के लिए कोढ़ है और कोढ़ जैसी बीमारी सख्ती के साथ निपटी जाना चाहिए।हमारी सरकार ने पहले ही धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ कानून बनया है।मप्र में लव जिहाद जैसी कुरीति को हम पनपने नहीं देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *