भोपाल।अवधपुरी पुलिस ने 5 चोरों को पकड़ा है जिसमें दो नाबालिग है।आरोपी सूने घरों की रेकी कर मौका पाकर देते थे चोरी की घटना को अंजाम।आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 लाख रुपए से अधिक का माल किया बरामद।शहर में हो रही चोरी की घटना एवं बदमाशों की धड़ पकड़ के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना अवधपुरी प्रभारी शिवराज सिंह चौहान द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर चोरों और बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगाया गया है।कल एक टीम द्वारा बीडीए कॉलोनी अवधपुरी में ब्राह्मण के दौरान वेदवती कॉलोनी पहुंचने पर रोड के किनारे तीन लड़के काले कलर की बिना नंबर की पल्सर गाड़ी पर संदिग्ध रूप में खड़े दिखाई दिए,जो पुलिस को आता देख भागने का प्रयास करने लगे जिससे टीम द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया आरोपियों ने अपना नाम अनुराग सुंदरे (20) निवासी जिला रायसेन हाल का पता बिलखिरिया बताया और दो नाबालिक निकले।दूसरी टीम को भ्रमण के दौरान सौम्या पार्क लैंड कॉलोनी के पास देर रात बिजली के खंभे के नीचे दो लड़के खड़े दिखाई दिए वो भी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें टीम द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया पकड़े गए। आरोपियों ने अपना नाम भूपेंद्र नामदेव (22) निवासी बिलखिरिया और दूसरे आरोपी ने पवन मीना (19) आनंद नगर पिपलानी बताया।आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई जिसमें आरोपियों ने कई चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। आरोपी अनुराग सुंदरे ने पूछताछ में बताया कि एक महीना पहले तुलसी नगर परिसर फेस वन अवधपुरी एवं सौम्या विहार फेस 4 अनुपम नगर बिजली ऑफिस के पास, तुलसी परिसर फेस वन, अवंतिका एवेन्यू फेज 3 से चोरी की थी।सभी घटनाओं मैं सूने मकान की रेकी कर मौका पाकर ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को दिया था अंजाम जिसमें आरोपी के साथ दो नाबालिग भी शामिल थे।आरोपियों के पास से चोरी के जेवरात बरामद किए गए हैं।पकड़े गए दूसरे गिरोह में भूपेंद्र नामदेव और पवन मीना ने बताया कि करीबन 3 दिन पहले रात्रि के समय अवंतिका एवेन्यू फेस थ्री अवधपुरी भोपाल में से एक मकान का ताला तोड़कर 10 मोती सोने के एवं दो चांदी के दीपक चोरी किए थे। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर चोरी किया हुआ माल बरामद कर लिया है।