पुराने शासकीय भवन, शासकीय भूमि पर पार्किंग व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश
रोड किनारे खड़ी कंडम गाड़ियों को हटाने के लिए नगर निगम करेगा कार्यवाही
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार को नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी के साथ पुराने भोपाल का पैदल भ्रमण किया। इस दौरान निर्देश दिए कि भोपाल की पार्किंग व्यवस्था को ठीक करने के लिए जिला प्रशासन के स्तर पर एक ट्रैफिक सेल बनाया जाएगा।एडीएम की अध्यक्षता में यह ट्राफिक सेल काम करेगा और हर सप्ताह पार्किंग और यातायात की समीक्षा भी करेगा।
कलेक्टर आशीष सिंह ने आयुक्त नगर निगम केवीएस चौधरी कोलसानी के साथ कर्फ्यू वाली माता मंदिर के सामने से पैदल निरीक्षण के लिए निकले।यहां पर हवा बंगला का निरीक्षण किया और यहां पर ऑटोमेशन पार्किंग बनाने की कार्य योजना बनाने के लिए निर्देश दिए।
पीर गेट पर बनेगी पिंक पार्किंग
कर्फ्यू वाली माता मंदिर के सामने स्थित ऑटो स्टैंड पर पिंक पार्किंग बनाने के निर्देश दिए हैं। बाजार में आने वाली महिलाएं की गाड़ियों को पार्किंग करने के लिए स्थान सुरक्षित किया जाएगा। शीश महल और महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की जगह पर रेंडिफिकेशन कर पार्किंग और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाया जाना चाहिए, इसके लिए कार्य योजना बनाई जाने के निर्देश दिए है और उसके सामने खाली पड़ी शासकीय भूमि पर भी पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।मोती मस्जिद के रोड साइड में जगह क्लियर करने के लिए भी निर्देश दिए जिससे कि यातायात सुचारू हो सके। उन्होंने मोती मस्जिद से लगी पार्किंग स्थान में बाहर से आने वाले नागरिकों की गाड़ियों के लिए स्थान सुरक्षित रखा जाएगा। कुछ लोग स्थाई रूप से पार्किंग करते हैं, घरों की जगह यह अपनी गाड़ी रखते हैं। इस पर कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि सामान खरीदने आने वाले नागरिकों के लिए पार्किंग के लिए जगह सुरक्षित रखी जाए।इसके बाद कलेक्टर पैदल ही शफाखाना पहुंचे और निर्माणाधीन कॉमर्शियल भवनों के नीचे पार्किंग व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नवीन कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बन रहे हैं उसमें बेसमेंट में पार्किंग के लिए जगह होना चाहिए इसके लिए निरंतर निरीक्षण किया जाए।
शफाखाना में भी पार्किंग व्यवस्था के लिए कार्योजना बनाने के आयुक्त नगर निगम निर्देश दिए है
कलेक्टर आशीष सिंह इसके बाद आजाद मार्केट पहुंचे और दुकानों के बाहर रोड पर सामान नहीं रखने के साथ रोड के बीच में खाली जगह पर भी टू व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि भोपाल में पार्किंग और यातायात को सुचारु बनाए जाने के साथ एक सेल बनाया जाएगा।इसके लिए जिला प्रशासन में एडीएम की अध्यक्षता में ट्राफिक सेल बनाया जाएगा जिसमें एडिशनल एसपी ट्रैफिक, नगर निगम अपर आयुक्त, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी रहेंगे। यह सेल प्रत्येक सप्ताह बैठक करेगा और व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए कार्योजना भी प्रस्तुत करेगा। इसके साथ ही जिला यातायात समिति के साथ चर्चा कर निर्णय लेंगे।
कलेक्टर भोपाल ने यातायात पुलिस और नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि यहां पर रोड पर होने वाली पार्किंग को सख्ती से रोका जाए और चालानी कार्रवाई की जाए। उसके साथ ही रोड किनारे कंडम गाड़ियों को हटाने के लिए भी अभियान चलाया जाए और यातायात को सुचारू करने के लिए जो दुकाने रोड पर आ गई हैं उनको अंदर किया जाए रोड पर किसी भी दुकान का सामान नहीं दिखना चाहिए।निरीक्षण में एसडीएम जमील खान, व्यापारी संघ के प्रतिनिधि, पुलिस यातायात प्रभारी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।